नंबर 5
20 मर्ह 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 7 है. अंक 5 के लिए आज का दिन सहज प्रदर्शन बनाए रखने का संकेतक है. परिस्थितियों पर नियंत्रण पर रखेंगे. जिम्मेदारों व प्रियजनों से भेंट होगी. लाभ पूर्वव्त बना रहेगा. अपेक्षा के अनुरूप परिणाम पाएंगे. परिजनों से भेंट होगी. क्षमता प्रदर्शन बेहतर रखेंगे. सहजता से कार्य करते रहेंगे. व्यवस्था को बल देंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्ति अच्छे संचालक होते हैं. व्यवस्था को सुचारु बनाए रखते हैं. लेखन आदि कार्य से संबंद्ध होते हैं. आज इन्हें वरिष्ठों और मित्रों का साथ मिलेगा. लाभ प्रभाव बना रहेगा. विभिन्न क्षेत्रो में जगह बनाए रखेंगे. स्वजन प्रसन्न रहेंगे. निजी प्रदर्शन बेहतर होगा.
मनी मुद्रा- कार्यक्षेत्र में सूझबूझ से कार्य करेंगे. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. अनुभव का लाभ लेंगे. व्यवसाय में रुचि बढ़ाएंगे. समकक्षों की मदद मिलेगी. सहजता सहभागिता रहेगी. कामकाज पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. श्रमशील और संतुलित रहेंगे. अतिउत्साह से बचें. सकारात्मकता बढ़ाएं. समर्थन पाएंगे. लाभ एवं लक्ष्यों को साधेंगे.
पर्सनल लाइफ- घर परिवार में सुख सौख्य बढ़ेगा. संबंधों में आकर्षण बना रहेगा. अपनों से आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. स्वजन प्रसन्न होंगे. प्रेमवार्ता में सफलता पाएंगे. प्रिय के संग सुखद समय बिताएंगे. बड़ों का सानिध्य बना रहेगा.
रिश्तों में सहजता रखेंगे. विनम्रता व धैर्य दिखाएंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सुविधाओं में वृद्धि होगी. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. खानपान आकर्षक रहेगा. स्वास्थ्य संवार लेगा. मनोबल बढ़ेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 7 8
फेवरेट कलर- अखरोट समान
एलर्ट्स- जोखिम लेने से बचें. भ्रम में न आएं. संवेदनशीलता बनाए रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा