Mulank 5 Jyotish 18 October 2022 Numerology Prediction: मूलांक 5 वाले आज धैर्य बनाए रखें, इन बातों का रखें ध्यान

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 5, 18 October 2022: 5 मूलांक वाले धर्म पालन बनाए रखेंगे. बड़ों की आज्ञा मानेंगे. समकक्षों का साथ बनाए रखेंगे. नए लोगों पर जल्द भरोसे से बचेंगे. व्यापार में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. पेशेवर मामलों में स्पष्ट रहेंगे. धैर्य बनाए रखें. सूझबूझ से रास्ते बनेंगे. अंक 5 वालों में जेंडर के प्रति समता भाव होता है.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 5, 18 October 2022 Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 5, 18 October 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 5: जिन लोगों का जन्म 5, 18 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 है.

नंबर 5- 18 अक्टूबर 2022 का मूलांक 9 और भाग्यांक 7 है. अंक 5 वालों के लिए आज औसत असर बनाए रखने वाला दिन है. धर्म पालन बनाए रखेंगे. बड़ों की आज्ञा मानेंगे. समकक्षों का साथ बनाए रखेंगे. नए लोगों पर जल्द भरोसे से बचेंगे. व्यापार में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. पेशेवर मामलों में स्पष्ट रहेंगे. धैर्य बनाए रखें. सूझबूझ से रास्ते बनेंगे. अंक 5 वालों में जेंडर के प्रति समता भाव होता है. लोगों को बातों और व्यवहार से आकर्षण में लेने की क्षमता रखते हैं. आज इन्हें विभिन्न मामलों में जल्दबाजी व पहल से बचना चाहिए. वरिष्ठों से बनाकर चलेंगे. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. परस्पर सहयोग बना रहेगा. अनजान परिस्थितियों में सावधानी बढ़ाएं.

Advertisement

मनी मुद्रा- ध्यान और अनुभव से सफलता बनी रहेगी. कामकाजी विषय सधेंगे. कार्य प्रबंधन पर बेहतर बनाए रखेंगे. पेशेवरता और कार्यक्षमता संवारेंगे. करियर व्यापार मध्यम रहेगा. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. नियमों का अनुसरण बनाए रखेंगे. सीख सलाह पर अमल बढ़ाएंगे. मितभाषी रहें.

पर्सनल लाइफ- मित्र वर्ग सहयोगी होगा. प्रेम संबंध अपेक्षा के अनुरूप रहेंगे. धैर्य विश्वास बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. अपनों का साथ मिलेगा. निजी विषयों में अति उत्साह से बचें. रिश्तों में अनुकूलता रखें. व्यक्तिगत संबंध सामान्य बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- परिवार में सामंजस्य बना रहेगा. आपसी विश्वास से आगे बढ़ेंगे. रहन सहन पर ध्यान देंगे. गरिमा गोपनीयता अपनाएंगे. मनोबल ऊंचा रखें. स्वास्थ्य पर फोकस बढ़ाएं. रुटीन संवारें.
 
फेवरेट नंबर-  2 5 7

फेवरेट कलर्स- मेहंदी

एलर्ट्स- पहल करने से बचें. साथी पर विश्वास रखें. व्यर्थ संवाद से बचें. अनजान लोगों पर भरोसा न करें. व्यवहारिक रहें.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement