मूलांक 5: जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 है.
नंबर 5- 11 अगस्त 2022 का मूलांक 2 और भाग्यांक 7 है. अंक 5 वाले वाणिज्यिक विषयों में गहरा दखल रखते हैं. कॉरपोरेट वर्ल्ड में सबसे प्रभावशाली और सक्रिय लोग इन्हीं अंकों के होते हैं. व्यवहारिक और मितव्ययी होते हैं. जेंडर को लेकर कोई पूर्वाग्रह नहीं रखते हैं. नीति-अनीति से ज्यादा लक्ष्य साधने पर फोकस रखते हैं. इन्हें धर्म का अंकुश बनाए रखना चाहिए. आज इन्हें सामान्य से परिणाम मिलेंगें. वातावरण में सहजता रहेगी. शुभ संकेतों से उत्साहित बने रहेंगे. आर्थिक गतिविधि बेहतर बनाए रखेंगे. क्षमतानुसार प्रदर्शन करेंगे. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. चर्चा में प्रभावी रहेंगे. व्यक्तित्व संवार पाएगा. लोकाचार एवं परंपराएं रखेंगे.
मनी मुद्रा- कागजी कार्यों में सक्षम बने रहेंगे. करियर व्यापार में सूझबूझ से सफलता पाएंगे. आर्थिक् मामलों में सकारात्मकता बनी रहेगी. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेगा. कार्य विस्तार का भाव रखेंगे. बजट से चलेंगे. जोखिम उठाएंगे. अधिकारियों की सलाह मानेंगे. संकोच त्यागे.
पर्सनल लाइफ- अपनों के साथ मनोरंजक यात्रा एवं भ्रमण पर जाएंगे. प्रिय से भेंट होगी. रिश्तों में सुधार की संभावना बढ़ेगी. सबको खुश और प्रसन्न रहेंगे. उत्सव में शामिल होंगे. साथी सहयोगी मिलेंगे. पूर्व मित्रों से भेंट होगी. सरप्राइज कर सकते हैं.
हेल्थ ऐंड लिविंग- समय प्रबंधन का ध्यान रखेंगे. एक दूसर से सुख बांटेंगे. जीवनस्तर भव्य होगा. बड़प्पन दिखाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खानपान संवार पाएगा. आदतों पर ध्यान देंगे.
फेवरेट नंबर- 2 3 5 7
फेवरेट कलर्स- हल्का पीला
एलर्ट्स- सजगता सहजता से काम लें. बड़प्पन बनाए रखें. संकीर्णता स्वार्थ का त्याग करें. मदद का भाव बढ़ाएं.
अरुणेश कुमार शर्मा