Mulank 5 Jyotish 06 April 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

बुध के अंक 5 के व्यक्ति सत्ता और प्रशासन के तौर तरीकों को गहराई से समझते हैं. सिस्टम का बेहतर इस्तेमाल करना जानते हैं. अवसरों का लाभ उठाने में आगे रहते हैं. आज इन्हें निसंकोच आगे बढ़ना है. निरंतरता बढ़ाना चाहिए. नवीन मामले संवरेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़त पर बनाए रहेंगे. शुभता की प्रबलता रहेगी.

Advertisement
मूलांक 5 मूलांक 5

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 5
7 अप्रैल 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 2 है. आज का दिन अंक 5 के लिए उच्चफलदायी है. उत्साह से कार्य करेंगे. सजगता सक्रियता बनाए रखेंगे. अनुबंधों को संवारेंगे. पेशेवर विषयों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आर्थिक एवं वाणिज्यिक कोर्यां को आगे बढ़ाएंगे. समता सामंजस्यता का भाव बना रहेगा. सभी क्षेत्रों में अनुकूलन बना रहेगा. बुध के अंक 5 के व्यक्ति सत्ता और प्रशासन के तौर तरीकों को गहराई से समझते हैं. सिस्टम का बेहतर इस्तेमाल करना जानते हैं. अवसरों का लाभ उठाने में आगे रहते हैं. आज इन्हें निसंकोच आगे बढ़ना है. निरंतरता बढ़ाना चाहिए. नवीन मामले संवरेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़त पर बनाए रहेंगे. शुभता की प्रबलता रहेगी.
मनी मुद्रा- व्यवसायिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. उद्योग व्यापार के कार्य संवार पाएंगे. आर्थिक प्रयास बेहतर बनाए रखेंगे. नवीन मामले हितकर रहेंगे. समझ और सामंजस्यता बढ़ाएंग. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. लाभार्जन पर जोर रखेंगे. वित्तीय प्रबंधन में आगे रहेंगे. व्यवस्था में भरोसा रखेंगे.
पर्सनल लाइफ- रिश्तों में मिठास रखेंगे. घर में आनंद रहेगा. सुखद क्षण निर्मित होंगे. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. भ्रमण पर जा सकते हैं. सबको साधने का प्रयास बना रहेगा. अपनों से किया वादा निभाएंगे. चर्चा संवाद में बड़प्पन रखेंगे. प्रसन्न रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- मनोबल ऊंचा होगा. अनुकूलता रखेंगे. साहचर्य बढ़ेगा. साख प्रभाव में वृद्धि होगी. सक्रियता बनी रहेगी. खानपान में सुधार होगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 7 8
फेवरेट कलर्स- फिरोजी
एलर्ट्स- दिखावे से बचें. नियमों पर जोर दें. संपर्क संवाद बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement