Mulank 5 Jyotish 05 September 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 5 Jyotish 05 September 2024 Numerology Prediction: अंक 5 के लिए आज का दिन शुभकारी है. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहेंगे. विनम्रता और सामजस्यता बनाए रखें. परिजन सहयोगी होंगे. कामकाजी जिम्मेदारी निभाएंगे. पेशेवर प्रयास गति लेंगे. विनम्रता बनी रहेगी. परिजनों से शुभ सूचना मिल सकती है. सरप्राइज संभव है.

Advertisement
मूलांक 5 मूलांक 5

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 5
5 सितंबर 2024 का मूलांक 5 और भाग्यांक 4 है. अंक 5 के लिए आज का दिन शुभता का सूचक है. श्रेष्ठ परिणाम बनाए रखेंगे. उत्साह मनोबल से अपेक्षित सफलता पाएंगे. सरलता सहजता से कार्य पूरे करेंगे. आर्थिक पक्ष सुधार पर रहेगा. जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. पेशेवर संबंधों पर ध्यान देंगे. कामकाजी अनियमितताएं दूर होंगी. दिखावे व बड़बोलेपन से बचेंगे. मित्रों का साथ समर्थन बना रहेगा. बुध के अंक 5 के व्यक्ति व्यवहार कुशल होते हैं. स्थिति को समझकर जरूरी बदलाव करने में सहज होते हैं. आज इन्हें फोकस बढ़ाकर रखना है. सौदे समझौतों में पहल बनी रहेगी. महत्वपूर्ण लक्ष्य साधेंगे. कार्य व्यापार में तेजी आएगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. आर्थिक उछाल की स्थिति बनी रहेगी. कारोबार में नीति नियम के अनुरूप गति बनाए रखेंगे. बड़ी सोच से काम लेंगे. अफवाह व पूर्वाग्रह से बचेंगे. आत्मनियंत्रण पर जोर देगें. कार्य व्यवस्था बनाए रखेंगे. मेलजोल का प्रयास रहेगा. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. सूझबूझ बढ़ाएं.

पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह में बेहतर बने रहेंगे. रिश्तों को आदर व स्नेह बनाए रखेंगे. प्रियजन भरोसा बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत मामलों में रुचि होगी. भावनात्मक संबंध संवरेंगे. भ्रमण मनोरंजन के मौके मिलेंगे. संवाद में सजग रहेंगे. सहज प्रस्ताव मिलेंगे. सहयोगी मददगार होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सजगता से काम लेंगे. सुख सुविधाएं बढ़ाएंगे. खानपान बेहतर होगा. सभी का सम्मान रखेंगे. भव्यता में वृद्धि होगी. साज सज्जा बनाए रहेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 6 8

फेवरेट कलर- केले के समान

Advertisement

एलर्ट्स- अनदेखी से बचें. संतुलन बढ़ाएं. भावुकता में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement