Mulank 4 Jyotish 30 july 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 4 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

व्यक्तिगत संबंध मधुर रहेंगे. आवश्यक कार्य पूरे करेंगे. करियर कारोबार में नियमितता रखेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति को बुद्धि का इस्तेमाल खूब आता है. तार्किक व रचनात्मक कार्य पसंद होता है. अन्य की परवाह नहीं करते हैं. आज इन्हें निरंतरता बनाए रखना है. सूझबूझ साहस से आगे बढ़ेंगे. जानकारों की सुनें. मित्र सहयोगी होंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 4
30 जुलाई 2024 का मूलांक 3 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 4 के लिए औसत स्थिति का सूचक है. मेहनत लगन से परिणाम पक्ष में बनाए रखेंगे. साज संवार बनाए रखेंगे. व्यवहार में सहजता बनी रहेगी. कार्य व्यापार में धैर्य बढ़ाएंगे. सुविधा संसाधनों पर फोकस रखें. व्यक्तिगत संबंध मधुर रहेंगे. आवश्यक कार्य पूरे करेंगे. करियर कारोबार में नियमितता रखेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति को बुद्धि का इस्तेमाल खूब आता है. तार्किक व रचनात्मक कार्य पसंद होता है. अन्य की परवाह नहीं करते हैं. आज इन्हें निरंतरता बनाए रखना है. सूझबूझ साहस से आगे बढ़ेंगे. जानकारों की सुनें. मित्र सहयोगी होंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- पद प्रतिष्ठा और प्रभाव का स्तर पूर्ववत् रहेगा. पेशेवर मामलों में संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. पेशेवर विषयों पर फोकस होगा. सहयोग सहकार का भाव बना रहेगा. रुटीन बेहतर होगा. वरिष्ठों का सहयोग पाएंगे. सामंजस्यता निरंतरता रखेंगे. आर्थिक लक्ष्य पर ध्यान देंगे. मेहनत से जगह बनाएंगे.

पर्सनल लाइफ- अपनों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ें. निजी संबंधों के लिए समय निकालेंगे. मन के मामले पक्ष में बनेंगे. रिश्ते नियंत्रित रहेंगे. प्रियजनों संग भ्रमण पर जा सकते हैं. स्वजनों की भावनाओं का ध्यान रखें. अनुकूलता बढ़ाएं. सुख सौख्यरहेगा. मित्रों का समर्थन पाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहकारिता बनाए रखें. स्वास्थ्य साधारण बना रहेगा. जीवनशैली सहज व आकर्षक रहेगी. अतिथि आएंगे. मनोत्साह बना रहें.  

फेवरेट नंबर-  1 2 4 5 6 7 
 
फेवरेट कलर- गोमेद समान

अलर्ट्स- अवसर का लाभ लें. संवाद संवारें. दबाव में समझौता न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement