Mulank 4 Jyotish 3 july 2025 Numerology Prediction: जानें मूलांक 4 वालों का दिन कैसा जाएगा, करें ये खास उपाय

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 4, 3 july 2025: 4 मूलांक वालों को मित्रों का सहयोग रहेगा. आस्था विश्वास बनाए रखेंगे. घरेलु मामलों में विवेक विनय बनाए रखें. राहु के अंक 4 के व्यक्ति खाने में अपनी पसंद को अधिक प्राथमिकता देते हैं. साहसिक निर्णय लेते हैं. आज इन्हें कामकाज ध्यान देना है. सहजता से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार बेहतर बना रहेगा.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

मूलांक 4: जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4. 

नंबर 4- 3 जुलाई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 4 के लिए पेशेवर कार्यों में बेहतर वातावरण बनाए रखने में मददगार है. कामकाजी संपर्क व संवाद में सुधार पर रहेगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. पहल पराक्रम बनाए रखेंगे. कामकाज में उल्लेखनीय परिणाम बनेंगे. मित्रों का सहयोग रहेगा. आस्था विश्वास बनाए रखेंगे. घरेलु मामलों में विवेक विनय बनाए रखें. राहु के अंक 4 के व्यक्ति खाने में अपनी पसंद को अधिक प्राथमिकता देते हैं. साहसिक निर्णय लेते हैं. आज इन्हें कामकाज ध्यान देना है. सहजता से आगे बढ़ेंगे. करियर व्यापार बेहतर बना रहेगा. सगे संबंधियों से भेंट होगी. अपनों से सुख-दुख साझा करेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में उछाल बना रहेगा. समकक्षों का सहयोग पाएंगे. वरिष्ठों की बात ध्यान से सुनेंगे. समता सामंजस्यता का भाव रखेंगे. उत्साह विश्वास से कार्य करेंगे. अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. साझेदारी बढ़ाने का प्रयास रहेगा. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. पेशेवर नियम पालन बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- अपनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का दबाव बना रह सकता है. निजी मामलों में सहज परिणाम पाएंगे. रिश्तों में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सभी से सामंजस्य बढ़ाएंगे. प्रियजनों के संग भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. निजी विषयों में बड़प्पन दिखाएंगे. भावुकता से बचेंगे. बड़ों की सुनेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी गतिविधियों पर ध्यान दें. सक्रियता से कार्य करें. खानपान में सुधार लाएं. घरेलु मामलों में सजग रहेंगे. स्वास्थ्य जांच बनाए रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 4 5 6 7

फेवरेट कलर- गोमेद समान

एलर्ट्स- जिद में आने से बचें. चर्चा में विनम्र रहें. लालच में न आएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement