Mulank 4 Jyotish 29 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले रिश्तों में मिठास रखेंगे, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 29 June 2025 Numerology Prediction: रिश्तेदारों की खुशी बढ़ाएंगे. सबकी भावनाओं का आदर करेंगे. वाणी व्यवहार और रिश्तों में मिठास रखेंगे. साथीगण सहयोग रखेंगे. भेंटवार्ता पर जोर रहेगा.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

नंबर 4

29 जून 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 8 है. अंक 4 के लिए आज का दिन औसत शुभ है. भावुकता में न आएं. सक्रियता बनाए रखें. सब के साथ मिलकर आगे बढ़ने की भावना रखेंगे. मित्रगण सहयोगी बने रहेंगे. कार्यव्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा. आपसी विश्वास बनाए रखेंगे. निजी संबंध बल पाएंगे. लंबित मामलों में धैर्य दिखाएंगे. अधिकारियों का सहयोग रहेगा. सभी के प्रति सम्मान रखेंगे. योजनागत मामलों में जल्दबाजी न करें. राहु के अंक 4 के व्यक्ति अन्य की खामियों का भरपूर फायदा उठाते हैं. योजनाओं में विविध प्रयासों से सफलता पाते हैं. आज इन्हें व्यवस्था पर नजर बनाए रखना है. अपनों की बातों को अनदेखा न करें. 

Advertisement

मनी मुद्रा- वाणिज्यिक मामलों में मित्रों के साथ से उत्साहित रहेंगे. करियर व्यापार में वरिष्ठ सहयोगी होंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बनाए रखेंगे. पेशेवर जन सहयोगी होंगे. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे. अनुबंधों में रुचि दिखाएंगे. अधिकारियों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों का घर आगमन हो सकता है. प्रेम स्नेह के मामलो में सहजता रहें. रिश्तेदारों की खुशी बढ़ाएंगे. सबकी भावनाओं का आदर करेंगे. वाणी व्यवहार और रिश्तों में मिठास रखेंगे. साथीगण सहयोग रखेंगे. भेंटवार्ता पर जोर रहेगा. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व बल पाएगा. रहन सहन में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा. भव्यता पर जोर रखेंगे. मनोबल ऊंचा होगा. निसंकोच बने रहेंगे. 

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 7 8  

फेवरेट कलर्स- गोमेद समान

एलर्ट्स- बहकावे में न आएं. पूर्वाग्रह से बचें. जिद न करें.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement