Mulank 4 Jyotish 28 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वालों की सेहत अच्छी रहेगी, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 28 June 2025 Numerology Prediction:श्रेष्ठ जनों से भेंट के अवसर बनेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सहयोगियों का भरोसा जीतेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. महत्वपूर्ण कार्य गति पाएंगे. लाभ बनाए रहेंगे. पेशेवर विषयों में सक्रियता आएगी.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 4
28 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 4 के लिए आज का दिन लाभ एवं प्रभाव बढ़ाए रखने में मददगार है. लक्ष्य साधने में सफलता मिलेगी. कार्यों में निरंतरता बनाए रखेंगे. वातावरण की अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. पेशेवर विषयों में सुधार आएगा. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. करियर कारोबार में सहजता रखेंगे. परिजनों का समर्थन बना रहेगा. वरिष्ठों से बनाकर चलेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति अप्रत्याशित घटनाओं में भी स्वलाभ खोज लेते हैं. तेज बदलाव के कार्यों से जुड़ते हैं. आज इन्हें कार्य व्यापार में पहल बनाए रखना है. सहजता से लक्ष्य हासिल करेंगे. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. मित्रगण मददगार रहेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में शुभता का संचार बना रहेगा. पद प्रतिष्ठा और पदोन्नति में वृद्धि होगी. श्रेष्ठ जनों से भेंट के अवसर बनेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सहयोगियों का भरोसा जीतेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. महत्वपूर्ण कार्य गति पाएंगे. लाभ बनाए रहेंगे. पेशेवर विषयों में सक्रियता आएगी. 

पर्सनल लाइफ- व्यक्तिगत मामले बेहतर रहेंगे. प्रेम स्नेह के प्रयासों पर जोर रखेंगे. जरूरी बात कह सकेंगे. भावनात्मक मामलों में मजबूती रह़ेगी. सभी के प्रति धैर्य बनाए रखेंगे. घर में शुभता का संचार रहेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. संपर्क संवाद बेहतर होंगे. हड़बड़ी से बचें. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- चर्चा संवाद व सुविधाओं पर बल देंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा. साज संवार रखेंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. मनोबल ऊंचा रहेगा. 

फेवरेट नंबर-  1 4 5 7 8  

फेवरेट कलर- ग्रे कलर

Advertisement

एलर्ट्स- वरिष्ठ की बातों को सुनें. बहस से बचें. नकारात्मकता से दूर रहें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement