Mulank 4 Jyotish 27 november 2024 Numerology Prediction: करियर व्यापार में पराक्रम से मनचाहे परिणाम मिलेंगे, कामकाज पर ध्यान देंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 4, 27 november 2024: कामकाज पर ध्यान देंगे. योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. लंबित कार्य समय से पूरे करेंगे. मौके भुनाने का प्रयास रखेंगे. पेशेवर प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पद प्रतिष्ठा पूर्ववत् रहेगी. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. हड़बड़ी न दिखाएं.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 4: जिन लोगों का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 है.

नंबर 4- 27 नवंबर 2024 का मूलांक 9 और भाग्यांक 1 है. अंक 4 के लिए आज का दिन शुभफलकारक बना हुआ है. करियर कारोबार में शुभता और संवार रखेंगे. लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास बढ़ाएंगे. लागों से वाणी व्यसवार में संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. कार्य व्यवसाय में सजगता बढ़ाएंगे. करीबियों का सहयोग पाएंगे. सूझबूझ सजगता से आगे बढ़ेंगे. वाद विवाद और बहस में न आएं. राहु के अंक 4 के व्यक्ति वस्तुस्थिति का उचित मूल्यांकन करने और तेजी से जरूरी कदम उठाने में आगे होते हैं. सहज प्रतिक्रिया बनाए रखते हैं. अवसर का लाभ उठाते हैं. आज इन्हें जिद व भावावेश्से बचना है. विनम्रता बनाए रखें. अनुशासन पर जोर बढ़ाएंगे. लाभ बढ़ेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में पराक्रम से वांछित परिणाम बनाए रखेंगे. कामकाज पर ध्यान देंगे. योजनाओं पर फोकस बढ़ाएंगे. लंबित कार्य समय से पूरे करेंगे. मौके भुनाने का प्रयास रखेंगे. पेशेवर प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पद प्रतिष्ठा पूर्ववत् रहेगी. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. हड़बड़ी न दिखाएं.

पर्सनल लाइफ- प्रेम और स्नेह में सामान्य रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में सीमित रुचि रहेगी. संपर्क संवाद बनाए रहेंगे. सहकर्मी व मित्र सहायक होंगे. जल्दबाजी में भरोसा नहीं करेंगे. निजी संबंधों को संवारेंगे. मन का मामले पक्ष में रहेंगे. अपनों को अनदेखा न करें. रिश्तों स्पष्टता बनाए रहें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सतर्कता से आगे बढ़ें. जिम्मेदारी बखूबी निभाएं. सहयोग का भाव रखें. ऊर्जावान बने रहेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. खानपान संवारें.

फेवरेट नंबर- 1 4 6 7 8

फेवरेट कलर- हल्का भूरा

Advertisement

एलर्ट्स- सोच बड़ी रखें. व्यर्थ मामलों को नजरअंदाज करें. लापरवाही से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement