Mulank 4 Jyotish 21 March 2023 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 4 वालों का दिन

Mulank 4 Jyotish 21 March 2023 Numerology Prediction: अंक 4 वालों के लिए आज का दिन विभिन्न सफलताएं हासिल करने में सहायक है. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. व्यवस्थागत समर्थन से उत्साहित रहेंगे. कार्य व्यापार में स्पष्टता रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. सामाजिकता बल पाएगी. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति संबंध निभाने में सहज होते हैं.

Advertisement
आज का मूलांक 4 आज का मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 4
21 मार्च 2023 का मूलांक 3 और भाग्यांक 4 है. अंक 4 वालों के लिए आज का दिन विभिन्न सफलताएं हासिल करने में सहायक है. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. व्यवस्थागत समर्थन से उत्साहित रहेंगे. कार्य व्यापार में स्पष्टता रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. सामाजिकता बल पाएगी. व्यक्तिगत उपलब्धियां बढ़ेंगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति संबंध निभाने में सहज होते हैं. आकस्मिक गतिविधियों में प्रभावशाली होते हैं. वर्तमान पर जोर देते हैं. आज इन्हें टीम वर्क बनाए रखना है. रिश्ते सुधार पाएंगे. जीवनशैली एवं व्यक्तित्व को बल मिलेगा. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. संकोच दूर होगा. परिवार का समर्थन रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर पर फोकस रखेंगे. पहल की सोच रहेगी. चतुराई से काम लेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. प्रबंधकीय मामले संवरेंगे. पेशेवर मजबूत रहेंगे. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. प्रयासों में तेजी लाएंगे. सहकर्मियों व मित्रों का साथ रहेगा.

पर्सनल लाइफ- निजी वार्ताओं में असरदार रहेंगे. रिश्तों में विनम्रता से आगे बढ़ेंगे. प्रेम में सफलता पाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. भावनात्मक विषयों में में शुभता रहेगी. मन की बात कह पाएंगे. खुशियों का ध्यान रखेंगे. रिश्तों को निभाएंगे. भ्रमण पर जा सकते हैं.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आत्मसम्मान की भावना रहेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. वातावरण सुखकर रहेगा. वातावरण आनंदमय होगा. उत्साह मनोबल बना रहेगा. क्षमाभाव बनाए रखेंगे.
 
फेवरेट नंबर-  1 2 3 4 5 7  

फेवरेट कलर- गोमेद

एलर्ट्स- नियम रखें. अनुबंधों का पालन करें. व्यर्थ दखल से बचें. जिद छोड़ें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement