Mulank 4 Jyotish 21 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वालों को आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 21 June 2025 Numerology Prediction: सूझबूझ व विनम्रता से काम लें. रुटीन बेहतर रखें. आर्थिक लाभ पूर्ववत् बना रहेगा. प्रबंधकीय मामले संवारेंगे. पेशेवर मजबूत रहेंगे. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. प्रयासों में सजगता लाएंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 4
21 जून 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 9 है. अंक 4 के लिए आज का दिन साधारण गतिविधियों में समय व्यतीत करा सकता है. लक्ष्य की अनदेखी व लापरवाही से बचें. विभिन्न मामलों में रुटीन बेहतर रहेगा. सफलता का प्रतिशत औसत होगा. वाद विवाद और बहस से बचें. कार्य व्यापार में स्पष्टता बनाए रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों पर फोकस रखेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति लाभ पर फोकस रखते हैं. आकस्मिक घटनाक्रम में लाभ उठाने का प्रयास करते हैं. तात्कालिक घटनाओं पर जोर रखते हैं. आज इन्हें आपसी सहयोग बनाए रखना है. रिश्ते सुधार पाएंगे. व्यक्तित्व को बल मिलेगा. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में जल्दबाजी न करें. जिद व दिखावे से बचें. कार्यक्षेत्र पर फोकस रखें. सूझबूझ व विनम्रता से काम लें. रुटीन बेहतर रखें. आर्थिक लाभ पूर्ववत् बना रहेगा. प्रबंधकीय मामले संवारेंगे. पेशेवर मजबूत रहेंगे. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. प्रयासों में सजगता लाएंगे. सहकर्मियों का साथ रहेगा. 

पर्सनल लाइफ- वार्ता में मिठास रखें. रिश्तों में विनम्रता से आगे बढ़ें. प्रेम में सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. भावनात्मक विषयों में शुभता रहेगी. मन की बात कह पाएंगे. खुशियों का ध्यान रखेंगे. जरूरी यात्रा पर जा सकते हैं. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- सम्मान का भाव बना रहेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. वातावरण साधारण रहेगा. उत्साह मनोबल बनाए रखेंगे. विनम्र रहें. सेहत से समझौता न करें. 
 
फेवरेट नंबर-  1 4 6 7 8

फेवरेट कलर- ग्रे कलर

Advertisement

एलर्ट्स- नियमों का पालन बनाए रखें. व्यर्थ दखल से बचें. जिद छोड़ें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement