Mulank 4 Jyotish 20 january 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले जानें क्या कहता है आज उनका अंकज्योतिष

आज का दिन अंक 4 के लिए साधारण समय है. संबंधों में सहजता व सकारात्मकता रहेगी. कामकाजी गतिविधियो को बेहतर स्थिति बनाए रहेंगे. ऊर्जा उत्साह से कार्य करेंगे. योजनाओं में निरंतरता रखेंगे.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

नंबर 4
17 जनवरी 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 4 के लिए साधारण समय है. संबंधों में सहजता व सकारात्मकता रहेगी. कामकाजी गतिविधियो को बेहतर स्थिति बनाए रहेंगे. ऊर्जा उत्साह से कार्य करेंगे. योजनाओं में निरंतरता रखेंगे. आत्मविश्वास से काम लेंगे. व्यवस्था का पालन रखेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति श्रमशील होते हैं. बुद्धिचातुर्य और सक्रियता से कार्य बनाते हैं. नियमपालन रखते हैं. व्यवस्था की कमियों से लाभ उठाते हैं. इन्हें आज तेजी रखना है. अपेक्षित परिणाम बनेंगे. कार्य प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. सहजता से आगे बढ़ेंगे. परिजनों की सीख सलाह पर अमल करेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- व्यक्तिगत संबंधों का लाभ उठाएंगे. पेशेवर कार्यों पर बल बनाए रखेंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. प्रलोभन में आएं. जिम्मेदारों से सहजता व सानिध्य बढ़ाएं. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. सहयोगी की सुनेंगे. भेंटवार्ता में प्रभावी रहेंगे. पद प्रतिष्ठा बनी रहेगी. नौकरीपेशा उत्साह रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों सुख से रहेंगे. हर्ष आनंद के पल साझा करेंगे. प्रेम में सफलता मिलेगी. इच्छित सूचनाएं प्राप्त हो सकती है. घर में सुख सौख्य रहेगा. स्वजनों के प्रति आदरभाव रखेंगे. व्यवहार में विनम्रता रखेंगे. रिश्ते मजबूत रहेंगे. संबंध संवरेंगे. भ्रमण के अवसर बनेंगे.

हेल्थ एंड लिविंग- सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. मधुर व्यवहार रखेंगे. निजी मामलों में प्रभावी रहेंगे. सामंजस्यता से आगे बढ़ेंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. संवेदनशील रहेंगे. स्वास्थ्य सुधार लेगा.

फेवरेट नंबर-  1 4 6 7 8  
फेवरेट कलर- गोमेद समान
एलर्ट्स- जिद न करें. सजग रहें. तार्किकता बढ़ाएं. बहस विवाद टालें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement