Mulank 4 Jyotish 2 November 2022 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले आज ऐसे करें काम, जानिए अपना लकी नंबर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 4, 2 November 2022: आज का दिन अंक 4 के लिए उत्तम फलकारक दिन है. महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. लाभ संवारेंगे. विविध प्रदर्शनों में प्रभाविता बनाए रखेंगे.योजनाएं साझा करने से बचेंगे. मजबूती से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर प्रयास बनाए रखेंगे. कामकाज अपेक्षा के अनुरूप रहेगा.

Advertisement
आज का मूलांक 4 आज का मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 4
2 नंवबर 2022 का मूलांक 2 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 4 के लिए उत्तम फलकारक दिन है. महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. लाभ संवारेंगे. विविध प्रदर्शनों में प्रभाविता बनाए रखेंगे.योजनाएं साझा करने से बचेंगे. मजबूती से आगे बढ़ेंगे. पेशेवर प्रयास बनाए रखेंगे. कामकाज अपेक्षा के अनुरूप रहेगा. परिजनों से भेंट होगी. घर परिवार में सामंजस्यता रखेंगे. संपर्क संवाद संवारेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. अंक 4 के व्यक्ति आत्मविश्वास से भरे होते हैं. अक्सर अपने संपनों को सच कर दिखाते हैं. परिस्थितियों को भुनाने में आगे रहते हैं. आज इन्हे आलस्य से बचना चाहिए. ढिलाई लापरवाही न दिखाएं. वैचारिक सहजता रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. सभी क्षेत्रों में प्रभाव बनाए रखेंगे. विनय विवेक से काम लेंगे. व्यापार उम्मीद के अनुरूप रहेगा. पेशेवर प्रयास बल पाएंगे. विभिन्न क्षेत्रों से लाभ बढ़ाएंगे. साथियों पर भरोसा रखेंगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. उच्चवर्ग प्रसन्न रहेगा. समकक्षों का पाएंगे.

पर्सनल लाइफ- दिल की बात स्पष्टता से कहेंगे. बड़ी सोच रखेंगे. परिवार के साथ सुखद पल साझा करेंगे. स्वजनों से भेंट होगी. मन की बात कहेंगे. उत्सव में शामिल होंगे. रिश्तों में अनुकूलन बढ़ेगा. आनंद के क्षण निर्मित होंगे. महत्वपूर्ण विषयों में रुचि रहेगी. संबंध मजबूत होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली प्रभावी रहेगी. खानपान भव्य रहेगा. सजगता बढ़ाएंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. उत्साह मनोबल बढ़त पर रहेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 7

फेवरेट कलर-  खाकी

Advertisement

एलर्ट्स- भ्रम भटकाव में न आएं. भय त्यागें. प्रतिक्रिया से बचें. असंवेदनशील न हों. मेलजोल में सहज रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement