नंबर 4
18 जुलाई 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 7 है. अंक 4 के लिए आज का दिन कामकाज में शुभकारी है. करियर व्यापार में उपलब्धियां बनी रहेंगी. पेशेवर मामलों में प्रभाव से कार्य करते रहेंगे. मित्रों का साथ समर्थन रहेगा. आर्थिक पक्ष औसत रहेगा. जिम्मेदारी निभाएंगे. निजी संबंधों पर बल बनाए रखें. जल्दबाजी व बड़बोलेपन से बचें. परिजनों की बातों की अनदेखी न करें. आपसी सहयोग से आगे बढ़ें. राहु के अंक 4 के व्यक्ति कार्यकुशल और बुद्धिमान होते हैं. प्रतिभा व योग्यता से उचित स्थान पाते हैं. आज इन्हें आस्था और विश्वास बनाए रखना है. व्यापार पर फोकस बढ़ाएंगे. मित्र विश्वस्त बने रहेंगे. सामंजस्यता बनाए रखेंगे.
मनी मुद्रा- पेशेवर आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. कार्यव्यवस्था बेहतर बनाए रखेंगे. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. संतुलित कार्यगति से आगे बढ़ेंगे. इच्छित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. कामकाज में सक्रियता रहेगी. नेतृत्व पर जोर बना रहेगा. सहकर्मी सहयोगी होंगे.
पर्सनल लाइफ- चर्चा में विनम्रता धैर्य व सहजता दिखाएं. व्यक्तिगत विषयों में अनुकूलन बढ़ाएं. भेंटवार्ता में रुचि रखें. संपर्क संवाद बढ़ा रहेगा. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. स्वजनों का विश्वास बनाए रखेंगे. भावनात्मक विषयों में स्पष्टता रखेंगे. निजी संबंध संवारेंगे. मन के मामले सहज रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- परीक्षा में लापरवाही से बचेंगे. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. सद्व्यवहार से आगे बढ़ेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा.
फेवरेट नंबर- 2 4 5 6 7 8
फेवरेट कलर- ग्रे कलर
एलर्ट्स- जोखिम लेने से बचें. कामकाज में स्पष्टता रखें. अंधविश्वास में न आएं.
अरुणेश कुमार शर्मा