Mulank 4 Jyotish 17 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले रिश्तों में सूझबूझ रखें, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 17 May 2025 Numerology Prediction: कामकाजी प्रयासों में स्मार्ट वर्किंग पर जोर रहेगा. आपसी सहयोग का भाव बनाए रखेंगे. प्रभावी परिणाम पाएंगे. सहकर्मियों पर भरोसा रखेंगे. सफलता की राह पर अग्रसर रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 4
17 मई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 4 के लिए शुभ है. अधिकतर मामलों में बेहतर कर दिखाने का प्रयास करेंगे. कार्यगति व रुटीन संवारेंगे. वातावरण उत्साहजनक रहेगा. कार्य व्यापार में अनुकूलता रहेगी. लाभ एवं विस्तार पर ध्यान देंगे. पेशेवर प्रदर्शन संतुलित बनाए रहेंगे. मित्रों समकक्षों का समर्थन रहेगा. राहु के अंक 4 के व्यक्ति में अवसर का लाभ लेने की भावना होती है. अन्य की कमियों का लाभ उठाते हैं. आज इन्हें सूचना और संवाद पर जोर देना है. सकारात्मकता बढ़ाने की कोशिश रखेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. घर परिवार में समय दें. विनम्रता बनाए रहेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में उत्साह दिखाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहेंगे. संपर्क संचार प्रभावी रहेगा. कामकाजी प्रयासों में स्मार्ट वर्किंग पर जोर रहेगा. आपसी सहयोग का भाव बनाए रखेंगे. प्रभावी परिणाम पाएंगे. सहकर्मियों पर भरोसा रखेंगे. सफलता की राह पर अग्रसर रहेंगे. नवीन योजना पर अमल बढ़ाएंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में सहजता बनाए रहें. रिश्तों में सूझबूझ रखें. दाम्पत्य में सुख बना रहेगा. वरिष्ठों से तालमेल संवारेंगे. सकारात्मकता बढ़ाएंगे. स्वजनों से सीख सलाह रखेंगे. मित्रों के साथ सहयोग रहेगा. निजी विषयों में सरलता बनाए रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- आपसी विश्वास रखेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. उत्साह मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. खानपान में सुधारेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 1 4 6 7 8

फेवरेट कलर- ग्रे कलर

एलर्ट्स- आत्मनियंत्रण रखें. झूठ न कहें. चर्चा संवाद में स्पष्ट रहें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement