Mulank 4 Jyotish 14 May 2024 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 14 May 2024 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज दिन साधारण है. करियर व्यापार में अपेक्षित गति बनाए रखें. संबंधों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. निजी मामले सामान्य बने रहेंगे. पेशेवर जिम्मेदारी निभाएंगे. निरंतरता और अनुशासन रखेंगे. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे. आर्थिक विषयों में धैर्य रखेंगे. परिवार से करीबी रहेगी.

Advertisement
आज का मूलांक 4 आज का मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 4
14 मई 2024 का मूलांक 5 और भाग्यांक 9 है. अंक 4 के लिए आज दिन साधारण है. करियर व्यापार में अपेक्षित गति बनाए रखें. संबंधों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. निजी मामले सामान्य बने रहेंगे. पेशेवर जिम्मेदारी निभाएंगे. निरंतरता और अनुशासन रखेंगे. नौकरीपेशा अच्छा करेंगे. आर्थिक विषयों में धैर्य रखेंगे. परिवार से करीबी रहेगी. हर्ष आनंद से समय बीतेगा. राहु के अंक 4 के व्यक्ति आधुनिकता और अवसरवादिता में विश्वास बनाए रखते हैं. वक्त पर उचित कदम उठाते हैं.  आज इन्हें प्रबंधन को बढ़ाना है. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. सामंजस्यता के साथ कार्य करेंगे. व्यवहारिक बने रहेंगे. कामकाज पर ध्यान बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- उद्योग व्यवसाय में आज्ञा अनुपालन और अनुशासन बनाए रखें. जल्दबाजी व बड़बोलेपन में नहीं आएं. पेशेवरों से सलाह लें. सभी से बनाकर चलें. व्यवस्था पर भरोसा रखें. सहकर्मी सहयोगी होंगे. योजनाओं के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे. तथ्यों पर ध्यान दें. पूर्वाग्रह में न आएं. बड़प्पन से काम लें.

पर्सनल लाइफ- संबंधों में संतुलन बढ़ाएंगे. परिजनों और करीबियों की सुनेंगे. प्रियजनों की भावनाओं का ख्याल रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में संघर्ष रह सकता है. विनय विवेक बनाए रखेंगे. मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे. सहज सरल बने रहेंगे. व्यर्थ वार्तालाप से दूर होंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- अनुबंधों पर फोकस होगा. नीति नियम अपनाएंगे. खानपान प्रभावशाली रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भौतिक संसाधनों पर ध्यान देंगे. मनोबल से काम लेंगे.

फेवरेट नंबर-  1 4 5 6 7 9

फेवरेट कलर- गोमेद

एलर्ट्स- विनम्रता बनाएरखें. जोखिम से बचें. शारीरिक गतिविधि बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement