Mulank 4 Jyotish 12 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 12 May 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन साधारण फलकारक है. लक्ष्य के प्रति गंभीरता बनाए रखें. जिद व अहंकार में न आएं. विभिन्न मामलों में मध्यम गति बनी रहेगी. परिजन मददगार रहेंगे. पेशेवर फोकस बनाए रखेंगे. विविध प्रयासों को रुटीन रखेंगे. संकोच व आशंकाएं बनी रहेंगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति अक्सर जोखिम उठाते हैं. गोपनीय गतिविधि बनाए रखते हैं.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 4
12 मई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 8 है. अंक 1 के लिए आज का दिन साधारण फलकारक है. लक्ष्य के प्रति गंभीरता बनाए रखें. जिद व अहंकार में न आएं. विभिन्न मामलों में मध्यम गति बनी रहेगी. परिजन मददगार रहेंगे. पेशेवर फोकस बनाए रखेंगे. विविध प्रयासों को रुटीन रखेंगे. संकोच व आशंकाएं बनी रहेंगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति अक्सर जोखिम उठाते हैं. गोपनीय गतिविधि बनाए रखते हैं. औरों से अलग रास्ता बनाने की कोशिश करते हैं. आज इन्हें साहस बढ़ाना है. सूचना संपर्क पर जोर रखे. व्यवस्था पर ध्यान दें. व्यक्तित्व सामान्य बना रहेगा. पेशेवरता अपनाएंगे. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. बड़ों की सुनेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- प्रबंधकीय गतिविधियों में पहल पराक्रम से बचें. प्रशासन के कार्यां में उतावली न दिखाएं. क्षमता से अधिक जोखिम लेने के भाव से बचें. कामकाज में साहस पराक्रम बनाए रखें. लाभ का प्रतिशत पूर्ववत् रहेगा. विभिन्न योजनाएं लंबित रह सकती हैं. वाणिज्यिक विषयों में रुटीन बनाए रखें.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों संग भावनात्मक उलझन बढ़ाने से बचें. निजी संबंधों में धैर्य से काम लें. जरूरी बात साझा कर सकत हैं. परिवार में सहज वातावरण बना रहेगा. एक दूसरे की खुशी बढ़ाएंगे. अपनों का विश्वास जीतें. मित्र की बात पर ध्यान दें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- अन्य का भरोसा जीतें. सरलता व सक्रियता दिखाएं. अतिथि का सत्कार बनाए रखें. स्वास्थ्य पर जोर दें. विभिन्न समस्याएं बनी रह सकती हैं. संबंध संवारें.

फेवरेट नंबर-  1 4 5 6 7

फेवरेट कलर्स- गोमेद समान

एलर्ट्स- स्पष्टता बनाए रखें. अफवाहों पर भरोसा न करें. तथ्यों की जांच करें. बड़ी सोच रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement