Mulank 4 Jyotish 12 July 2025 Numerology Prediction: मूलांक 4 वाले मन की बात कह पाएंगे, ये है आपका शुभ अंक

Mulank 4 Jyotish 12 July 2025 Numerology Prediction: नीति नियमों का पालन करेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति सूचनाओं की महत्ता को समझते है. समय पर कदम उठाते हैं. आज इन्हें संवाद संपर्क बढ़ाना है. बड़ी सोच रखेंगे. परिस्थितियां पक्ष में रहेंगी.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

नंबर 4
12 जुलाई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 4 के लिए कामकाज संवारने में सहायक है. पेशेवरता को बल मिलेगा. करियर कारोबार में प्रभावी बने रहेंगे. निजी मामलों में सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. चर्चा संवाद में धैर्य दिखाएं. अनजान लोगों से सहज दूरी बनाकर रखें. करियर कारोबार में सजग बने रहेंगे. मित्र वर्ग सहयोगी रहेगा. सुख सुविधाओं पर ध्यान देंगे. अनुशासन बनाए रखेंगे. योजनाओं में निरंतरता बढ़ाएंगे. नीति नियमों का पालन करेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति सूचनाओं की महत्ता को समझते है. समय पर कदम उठाते हैं. आज इन्हें संवाद संपर्क बढ़ाना है. बड़ी सोच रखेंगे. परिस्थितियां पक्ष में रहेंगी. 

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में अनुशासन बनाए रखेंगे. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. आर्थिक मामलों में स्पष्टता रखेंगे. कामकाज में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. लक्ष्य एवं वस्तार पर जोर देंगे. प्रयासों में तेजी लाएंगे. पेशेवरता बल पाएगी. पहल की सोच रखेंगे. वातावरण संवार पर बना रहेगा. 

पर्सनल लाइफ- घर में सहज माहौल बना रहेगा. अपनों का ध्यान रखेंगे. रिश्तों को निभाएंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. सम्मान की भावना बढ़ेगी. मन की बात कह पाएंगे. ऊर्जा उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. निर्णय लेने में सहज रहेंगे. एक दूसरे का भरोसा जीतेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व पर ध्यान देंगे. सहयोग का भाव रखेंगे. सीख सलाह पर ध्यान देंगे. वातावरण आनंदमय रहेगा. साज संवार बढ़ाएंगे. संसाधनों को बल मिलेगा. 
 
फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 7

फेवरेट कलर- धूसर

Advertisement

एलर्ट्स- लोभ न करें. तार्किकता बनाए रहें. वादविवाद में न पड़ें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement