Mulank 4 Jyotish 10 June 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 10 June 2025 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज का दिन अधिकतर मामलों में शुभता और विस्तार को बनाए रखने वाला है. सफल प्रबंधक व प्रशासक की भूमिका में बने रहेंगे. संपर्क संवाद पर जोर रहेगा. अन्य की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. अनुभवियों से मिलकर चलेंगे. पेशेवर मामलों में असरदार रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 4
10 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 4 के लिए आज का दिन अधिकतर मामलों में शुभता और विस्तार को बनाए रखने वाला है. सफल प्रबंधक व प्रशासक की भूमिका में बने रहेंगे. संपर्क संवाद पर जोर रहेगा. अन्य की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. अनुभवियों से मिलकर चलेंगे. पेशेवर मामलों में असरदार रहेंगे. करियर पर जोर रहेगा. धैर्य विश्वास से आगे बढ़ेंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति के मन की बात समझना दुष्कर होता है. कार्यशैली अक्सर गोपनीय होती है. प्रत्येक कार्य सूझबूझ व तीव्रता से करते हैं. आज इन्हें व्यापार पर फोकस रखना है. चर्चा संवाद में आगे रहेंगे. वरिष्ठों का साथ रहेगा. सुविधाओं पर ध्यान देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में बेहतर परिणाम अर्जित करेंगे. मान सम्मान बनाए रखेंगे. लाभ बेहतर बना रहेगा. पद प्रतिष्ठा पर बल रखेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी उठाएंगे. सहयोगियों पर भरोसा जीतेंगे. काम से काम रखेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. सकारात्मक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पेशेवर जन तेजी रखेंगे. संकोच में कमी आएगी.

पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह की भावना बल पाएगी. रिश्तों को बढ़ावा देंगे. मित्रों और प्रियजनों से भेंट संवाद बढ़ाएंगे. सभी के प्रति धैर्य स्नेह रहेंगे. परिवार में शुभता का संचार रहेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. समझौतों का सम्मान करेंगे. संवाद बेहतर होंगे. हड़बड़ी से बचेंगे. तालमेल बनाए रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखेंगे. कार्यशैली पर ध्यान देंगे. साज सज्जा बढ़ाएंगे. सेहत अच्छी रहेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. मनोबल उूंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 4 6 7

फेवरेट कलर- गोमेद समान

Advertisement

एलर्ट्स- नियमितता बनाए रखें. प्रलोभन में न आएं. बड़बोलेपन से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement