Mulank 4 Jyotish 09 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 09 May 2025 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज का दिन औसत से शुभ है. पेशेवर प्रयासों में अनुकूलता बनी रहेगी. सफलता प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. अपनों का साथ समर्थन पाएंगे. कार्य व्यापार संवार पर बना रहेगा. व्यक्तिगत चर्चा में सजग रहेंगे. जिम्मेदारों और सहयोगियों से बनाकर चलेंगे.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 4
9 मई 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 5 है. अंक 4 के लिए आज का दिन औसत से शुभ है. पेशेवर प्रयासों में अनुकूलता बनी रहेगी. सफलता प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. अपनों का साथ समर्थन पाएंगे. कार्य व्यापार संवार पर बना रहेगा. व्यक्तिगत चर्चा में सजग रहेंगे. जिम्मेदारों और सहयोगियों से बनाकर चलेंगे. कामकाम में सजगता बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता बढ़ाने का भाव रहेगा. राहु के अंक 4 के व्यक्तियों में तेजी से आगे आगे बढ़ने की भावना होती है. गोपनीयता बनाए रखते हैं. आज इन्हें व्यवस्था संबंधी कार्यां पर ध्यान देना है. परिवारिक विषयों पर बल बनाए रखें. विनम्रता व सामंजस्य से काम लेंगे. लाभार्जन बढ़ेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में अपनों व शुभचिंतकों की सुनें. सक्रियता और सामंजस्य से आगे बढें़. अधिकारी वर्ग का सहयोग करेगा. बड़ों का सानिध्य समर्थन पाएंगे. लाभ लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. आर्थिक मामले सकारात्मक रहेंगे. विविध प्रयासों में अच्छा करेंगे. पेशेवरता और बड़प्पन पर जोर देंगे. सूझबूझ बनी रहेगी.

पर्सनल लाइफ- सभी की भावनाओं का आदर करें. मन के मामलों में प्रभाव बनाए रखें. करीबियों से परस्पर समन्वय बढ़ेगा. निजी संबंधों में उूर्जा बनी रहेगी. प्रियजन से जरूरी बात कहेंगे. मित्रगण साथ बनाए रखेंगे. अनावश्यक संवाद से दूर रहें. रिश्ते निभाएं.

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्ययोजनाएं आगे बढ़ाएंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. अनुकूलल रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साह से कार्य करेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 4 5 6 7

फेवरेट कलर्स- सिल्वर कलर

एलर्ट्स- गरिमा बनाए रखें. संवाद में सहजता रखें. बड़ों की सुनें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement