नंबर 4
7 मई 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 3 है. अंक 4 के लिए आज का दिन निजी मामलों को पक्ष में बनाए रखने में सहयोगी है. विभिन्न कार्यां में सक्रियता बनाए रखेंगे. कारोबारी गतिविधियों में अनुकूल रहेगा. पद प्रतिष्ठा बल पाएगी. परिस्थितियां नियंत्रण में रहेंगी. मन के रिश्तों को संवारेंगे. व्यक्तिगत विषयों में प्रभाव बढ़ेगा. मित्रों के साथ समय बिताएंगे. राहु के अंक 4 के व्यक्ति की बौद्धिकता अच्छी होती है. लक्ष्य साधने में कोशिश बनाए रखते हैं. उपलब्ध अवसर उचित इस्तेमाल करते हैं. आज इन्हें उच्च मनोबल से काम लेना है. वातावरण में समता सामन्जस्यता बनाए रखेंगे. संबंधों में मिठास बढ़ाएंगे. कार्यव्ववस्था बल पाएगी.
मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सक्रियता बनाए रखेंगे. लाभ पूर्ववत् बना रहेगा. कार्य विस्तार अनुकूल रहेंगे. पेशेवरों का प्रभाव बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. चर्चा संवाद बेहतर होगा. व्यवस्था पर फोकस रखेंगे. सूझबूझ से परिणाम साधेंगे. कामकाज में तैयारी बढ़ाएंगे. रुटीन संवारेंगे.
पर्सनल लाइफ- दाम्पत्य जीवन में नजदीकियां बढं़ेगी. साथी सहयोगी होंगे. प्रेम के मामले संवार पर रहेंगे. व्यक्ति विशेष के प्रति लगाव रहेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर रहेंगे. जीवन सुखमय रहेगा. परिजनों से जरूरी बात कह पाएंगे. सहज भेंट की स्थिति बनी रहेगी. अपनों की सुनें.
हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्यशैली एवं व्यवहार संवारेंगे. नियंत्रण बढ़ाएंगे. साज संवार बढ़ाएंगे. स्वयं पर ध्यान देंगे. उत्साहित रहेंगे. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 4 5 6 7
फेवरेट कलर्स- ग्रे कलर
एलर्ट्स- भ्रम भय व भटकाव में न आएं. बजट से चलें. गंभीर रहें.
अरुणेश कुमार शर्मा