Mulank 4 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 4 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज का दिन व्यापार वृद्धि का संकेतक है. हर क्षेत्र में उचित प्रदर्शन बनाए रखेंगे. उम्मीद से अच्छे परिणाम बनेंगे. आर्थिक वाणिज्यिक मामले संवार पाएंगे. नियमों का पालन करेगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. लोगों से तालमेल बढ़ाएगे. लाभ प्रतिशत बेहतर होगा.

Advertisement
मूलांक 4 मूलांक 4

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 4
5 मई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 1 है. अंक 4 के लिए आज का दिन व्यापार वृद्धि का संकेतक है. हर क्षेत्र में उचित प्रदर्शन बनाए रखेंगे. उम्मीद से अच्छे परिणाम बनेंगे. आर्थिक वाणिज्यिक मामले संवार पाएंगे. नियमों का पालन करेगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. लोगों से तालमेल बढ़ाएगे. लाभ प्रतिशत बेहतर होगा. कामकाज में इच्छित लाभ संभव है. रचनात्मकता पर बल रखेंगे. सबको जोड़कर चलेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राहु के अंक 4 के व्यक्ति की नजर व्यवस्था की खामियों पर होती है. अक्सर अवसरवादी नजरिया होता है. आज इन्हें व्यवस्थित दिनचर्या बनाए रखना है. सहज सरल व्यवहार बनाए रहें.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक मामलों में प्रदर्शन अपेक्षित रहेगा. परिस्थितियां उत्साहजनक रहेंगी. सुविधा संसाधनों में रुचि बढ़ाएंगे. कार्य व्यापार पर ध्यान देंगे. महत्वपूर्ण कार्य समय से पूरे करने की कोशिश होगी. उल्लेखनीय उपलब्धियों की स्थिति बनेगी. अनुशासन पर जोर रखेंगे. तेजी से काम लेंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के संबंधों में सामंजस्यता रखेंगे. रिश्तों में सुखद संवाद बना रहेगा. चर्चा व्यवहार में स्पष्टता बनाए रहेंगे. वाणी में मिठास रहेगी. पारिवारिक संबंध संवारेंगे. मन का मामले पक्ष में रहेंगे. करीबी मददगार बने रहेंगे. मित्रगण सहायक होंगे. निजी विषयों में रुचि दिखाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- जिम्मेदारी से आगे बढ़ेंगे. सहकारिता का भाव रखेंगे. उत्साह मनोबल उूंचा रहेगा. खानपान संवारेंगे. उूर्जावान रहेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी.

फेवरेट नंबर-  1 2 4 5 7  

फेवरेट कलर- सफेद चंदन

एलर्ट्स- सजगता व विनम्रता बढ़ाएं. सात्विकता पर जोर दें. धूर्तां से दूर रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement