Mulank 3 Jyotish 28 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वालों की जीवनशैली प्रभावी रहेगी, जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Mulank 3 Jyotish 28 April 2025 Numerology Prediction: सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. योजनानुसार कार्यगति रहेगी. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति भावनात्मक रूप से दृढ़ होते हैं. जल्द दबाव में नहीं आते हैं.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 3
28 अप्रैल 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. आज का दिन अंक 3 के लिए व्यक्तिगत मामलों में उत्तम फलदायक है. संबंधों में मिठास रहेगी. लोगों को जोड़ने का प्रयास बनाए रखेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण रहेगा. मित्रों और करीबियों की सहायता पाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. योजनानुसार कार्यगति रहेगी. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति भावनात्मक रूप से दृढ़ होते हैं. जल्द दबाव में नहीं आते हैं. परिस्थिति का साहस व अनुशासन से सामना करते हैं. आज इन्हें व्यवस्था संवारने पर जोर रखना है. व्यक्तिगत उपलब्धियां अर्जित करेंगे. संवेदनशील रहेंगे. वातावरण की अनुकूलता का लाभ लेंगे. विनम्रता और विवेक रखेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- वाणिज्यिक मामलों में निरंतरता और अनुशासन बढ़ाएंगे. नवीन कोशिशों में सावधान रहेंगे. कारोबार में सजगता बनाए रखेंगे. पूर्वाग्रह मे न आएं. साधारण से बेहतर सफलता की संभावना बनी रहेगी. पद प्रतिष्ठा पर जोर देंगे. नए लोगों से दूरी बनाकर चलेंगे. धैर्य का परिचय देंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में सकारात्मकता बनाए रखेंगे. स्वजनों से मन की बात कहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर बनाए रखेंगे. मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. जल्दबाजी में नहीं आएं. जिद अहंकार से बचें. संतान पक्ष से प्रसन्न रहेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्ययोजनाएं साझा करने से बचें. गोपनीयता बढ़ाएंगे. निजता पर जोर देंगे. जीवनशैली प्रभावी रहेगी. खानपान पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य जांच बनाए रखें. आत्मनियंत्रण 
बढ़ाएंगे. 

फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 9  

फेवरेट कलर- भगवा

एलर्ट्स- सहयोग बनाए रखें. लेनदेन में सजग रहें. व्यर्थ के तर्क विवाद से बचें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement