Mulank 3 Jyotish 26 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 26 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए औसत फलदायी है. सभी विषयों में संतुलन बनाए रखेंगे. बड़ों के प्रति आदर सम्मान का भाव रखेंगे. कार्यगति सामान्य बनी रहेगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत संबंध बल पाएंगे. कार्यगति रुटीन बनाए रखने की कोशिश होगी.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

नंबर 3
26 मई 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 3 के लिए औसत फलदायी है. सभी विषयों में संतुलन बनाए रखेंगे. बड़ों के प्रति आदर सम्मान का भाव रखेंगे. कार्यगति सामान्य बनी रहेगी. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. व्यक्तिगत संबंध बल पाएंगे. कार्यगति रुटीन बनाए रखने की कोशिश होगी. घर परिवार में वातावरण उत्साहजनक रहेगा. व्यापार में सहजता रहेगी. गुरु के अंक 3 के व्यक्तियों में आत्मसम्मान का भाव बहुत गहरा होता है. आपसी समन्वय और अनुशासन से आगे बढ़ते हैं. जबावदेही बनाए रखने की कोशिश करते हैं. आज इन्हें कार्यगति बढ़ाना है. साहस बनाए रखें. सूझबूझ से आगे बढ़ें.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ एवं विस्तार के कार्यां में उतावली न दिखाएं. अनुभवी वरिष्ठों का सहयोग बढ़ाएं. सामंजस्यता व निरंतरता रखें. आर्थिक लाभ और लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. कला कौशल और मेहनत से जगह बनाएंगे. संकोच न करें. पद प्रतिष्ठा फोकस बनाएं. जीत का भाव रखें.

पर्सनल लाइफ- रिश्ते सहज सुखद बने रहेंगे. प्रिय के संग भेंट मुलाकात संभव है. स्वजनों का ध्यान सम्मान रखेंगे. भावनात्मक चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. मित्रों का समर्थन पाएंगे. सहयोग का भाव बढ़ेगा. चर्चा के अवसर बनेंगे. 
मन के मामले पक्ष में होंगे. संबंधों में अनुकूलता बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- बड़प्पन बना रहेगा. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. निजता पर बल देंगे. अतिथि घर आएंगे. साज संवार रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- ऑरेंज

Advertisement

एलर्ट्स- विनम्र रहें. सहज संरक्षण का भाव बनाए रखें. मेलजोल बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement