Mulank 3 Jyotish 26 February 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 26 February 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए शुभ प्रभाव का है. विभिन्न मामलों में असरदार रहेंगे. कार्य व्यापार में लाभ प्रतिशत पूर्ववत् रहेगा. धैर्यपूर्वक लक्ष्यों को साधेंगे. परिजन मददगार होंगे. जरूरी चर्चा संवाद आगे बढ़ा पाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहें. विनम्रता और सामजस्य रखें.

Advertisement
Radix 3 Radix 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 3
26 फरवरी 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 1. आज का दिन अंक 3 के लिए शुभ प्रभाव का है. विभिन्न मामलों में असरदार रहेंगे. कार्य व्यापार में लाभ प्रतिशत पूर्ववत् रहेगा. धैर्यपूर्वक लक्ष्यों को साधेंगे. परिजन मददगार होंगे. जरूरी चर्चा संवाद आगे बढ़ा पाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहें. विनम्रता और सामजस्य रखें. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति बुद्धिमान और संस्कारों को बनाए रखने वाले होते है. सकारात्मक विषयों को आगे बढ़ाते हैं. समाज में सम्मान पाते हैं. बड़ों के स्नेहपात्र होते हैं. अनुशासित और संकल्पशक्ति के धनी होते हैं. आज इन्हें निरंतरता पर बल रखना है. कामकाजी गतिविधियां सामान्य रहेंगी. निजी विषयों पर ध्यान देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- प्रबंधन संवारने पर जोर बना रहेगा. पेशेवर प्रयास बढ़ाएंगे. सहज सजग बने रहेंगे. अनुभव का लाभ लेने की कोशिश होगी. बेहतर प्रदर्शन बनाए रहेंगे. कार्य व्यवसाय में गतिशीलता बढ़ेगी. सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंगे. नौकरीपेशा प्रभावी रहेंगे. समकक्षों का सहयोग रहेगा. व्यवस्था पर जोर देंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों की बात पर ध्यान देंगे. करीबियों से तालमेल रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में सरलता बढ़ाएंगे. अपनों का समर्थन पाएंगे. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. समर्पण की भावना रखेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. गलतियां क्षमा करेंगे. अहंकार में न आएं. वचन निभाएं. आशंकाओं में नहीं आएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सकारात्मक स्थिति बनी रहेगी. संबंध मधुर बनाएंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य सहज रहेगा . बड़ों की सीख मानेंगे. सलाह पर ध्यान देंगे. मेहमान आ सकते हैं. मनोबल उूंचा रखें.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 8 9    

Advertisement

फेवरेट कलर- पेप्पल ग्रीन

एलर्ट्स- वाद विवाद टालें. संवेदनशील विषयों में स्पष्टता रखें. स्वार्थी न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement