Mulank 3 Jyotish 24 July 2022 Numerology Prediction: मूलांक 3 वाले आज कार्यक्षेत्र में उम्मीद से अच्छे रहेंगे, बिजनेस में भी प्रॉफिट

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 24 July 2022: 3 मूलांक वाले संस्कार परंपरा के बनाए रखेंगे. सुविधा संसाधनों पर फोकस बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में उम्मीद से अच्छे रहेंगे. बिजनेस प्रॉफिट में रहेगा. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में समय बढ़ा सकते हैं. सुनी हुई बातों को अनदेखा करें. तथ्य की कसौटी पर परखें. भावनात्मक विषयों में सहज बने रहेंगे. पद प्रतिष्ठा प्रभाव को बल मिलेगा.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 24 July 2022 Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 3, 24 July 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:56 AM IST

नंबर 3- 24 जुलाई 2022 का दिन अंक 3 के लिए शानदार रहने वाला है. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. आधुनिकता पर जोर रखेंगे. आज के मूलांक 6 और भाग्यांक 1 से संकारात्मक संबंध होने से परिणाम पक्ष में बनेंगे. जिम्मेदारी से बात रखेंगे. अधिकारी वर्ग सहयोगी. जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. संस्कार परंपरा के बनाए रखेंगे. सुविधा संसाधनों पर फोकस बना रहेगा. कार्य क्षेत्र में उम्मीद से अच्छे रहेंगे. बिजनेस प्रॉफिट में रहेगा. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में समय बढ़ा सकते हैं. सुनी हुई बातों को अनदेखा करें. तथ्य की कसौटी पर परखें. भावनात्मक विषयों में सहज बने रहेंगे. पद प्रतिष्ठा प्रभाव को बल मिलेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक उन्नति से उत्साहित रहेंगे. अवसरों की अधिकता रहेगी. पेशेवर सहयोगी होंगे. सौदों में सजगता बढ़ाएंगे. सक्रियता से बढ़ेगे. योग्यता का लाभ मिलेगा. मल्टीपल एक्टीविटी बढ़ाएंगे. मनोबल ऊंचा होगा. दूरदर्शिता का परिचय देंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम नेह और लव लाइफ सुखद बनी रहेगी. भावनाओं का आदर करेंगे. संतुलित व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. साथी सहयोगी होगा. श्रेष्ठ जनों का आगमन बना रह सकता है.

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वास्थ्य बल पाएगा. संसाधनों को बढ़ावा मिलेगा. जीवन स्तर प्रभावशील रहेगा. घर बार संवारेंगे. भव्यता बनाए रखेंगे. योग प्राणायाम पर जोर रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 9

फेवरेट कलर्स- ब्राइट पिंक

एलर्ट्स- लोभ प्रलोभन से सावधान रहें. सभी का सम्मान बनाए रखें. शब्दों का चयन सावधानी से करें. अहम से बचें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement