मूलांक 3: जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 है.
नंबर 3- 24 अप्रैल 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. अंक 3 के लिए आज का दिन हितसंरक्षण में सहयोगी है. बड़प्पन बनाए रखेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. सभी क्षेत्रों में बढ़त मिलना संभव है. जीत का परचम फहराएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. संबंधों को बल मिलेगा. संवाद एवं भेंटवार्ता में असरदार रहेंगे. परिजनों व मित्रों से जुड़ाव रखेंगे. बड़ों का साथ समर्थन बना रहेगा. कार्यगति प्रभावशाली रहेगी. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति इच्छाशक्ति एवं धैर्य बनाए रखते हैं. ज्ञानी गुणी और धर्म के ज्ञाता होते हैं. आज इन्हें बढ़त बनाने पर बल देना है. समता सामंजस्यता बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना रहेगी. लोकप्रितया का ग्राफ चढ़ेगा.
मनी मुद्रा- करियर व्यापार सहजता बनाए रहेंगे. पेशेवर विषयों में सकारात्मकता बढ़ेगी. कार्यगति संवार पर बनाए रखेंगे. लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे. अतिउत्साह में न आएं. विपक्षियों से सावधानी बनाए रखें. योजना विस्तार के मौके बनेंगे. अधिकारियों व वरिष्ठों से जुड़ाव रहेगा. कामकाज पर फोकस बढ़ाएंगे.
पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह के प्रयासों तेजी रखेंगे. आपसी मेलजोल से आगे बढ़ेंगे. व्यक्ति विशेष के प्रति झुकाव रहेगा. मित्र सहयोगी रहेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. खुशी ख्याल रखेंगे. स्मरणीय पल निर्मित होंगे. सुख सौख्य साझा करेंगे. संबंधों में ऊर्जा बढ़ेगी. रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.
हेल्थ ऐंड लिविंग- अपना पक्ष प्रभाव से रखेंगे. सभी से तालमेल रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यक्तित्व बल पाएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बड़प्पन दिखाएंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 9
फेवरेट कलर- स्वर्णिम
एलर्ट्स- संवेदनशील रहें. साहस पराक्रम रखें. प्रबंधन संवारें.
अरुणेश कुमार शर्मा