Mulank 3 Jyotish 22 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जानिए आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Mulank 3 Jyotish 22 June 2025 Numerology Prediction: लाभ और विस्तार बढ़त पर रहेंगे. कार्य व्यापार एवं व्यवस्था पर जोर रखेंगे. साथी सहयोगी होंगे. प्रतिस्पर्धा पर बल रखेंगे. प्रतिष्ठा बढ़त पर बनी रहेगी. लोगों पर जल्दी भरोसा न करें. करियर में प्रभावशाली रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 3

22 जून 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन 3 के लिए पेशेवरता और प्रभाव बढ़ाने वाला है. करियर व्यापार में गतिशीलता आएगी. कार्यक्षेत्र में उम्दा स्थिति बनी रहेगी. समकक्षों से जुड़ाव रखेंगे. पेशेवरों से संबंधों को साधेंगे. उत्साह और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. अपनों की बात पर ध्यान दें. निजी मामलों में धैर्य दिखाएंगे. लाभ संवार पर रहेगा. आधुनिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. नए लोगों से सहज दूरी रहेगी. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति मूलभूत सिद्धांतों पर डटे रहते हैं. कमतर लोगों व बातों से बचते हैं. आज इन्हें व्यवहारिकता पर जोर बनाए रखना है. सरलता से आगे बढ़ते रहेंगे. बड़प्पन की सोच रखें. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यवसाय में उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. लोकप्रियता का स्तर बेहतर बना रहेगा. लाभ और विस्तार बढ़त पर रहेंगे. कार्य व्यापार एवं व्यवस्था पर जोर रखेंगे. साथी सहयोगी होंगे. प्रतिस्पर्धा पर बल रखेंगे. प्रतिष्ठा बढ़त पर बनी रहेगी. लोगों पर जल्दी भरोसा न करें. करियर में प्रभावशाली रहेंगे. 

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में सामान्य स्थिति रहेगी. निजी विषयों में सहजता बनाए रहेंगे. रिश्तों में सुधार पाएंगे. स्वजनों की इच्छा का ख्याल रखेंगे. परस्पर विश्वास बढ़ाएंगे. अच्छे मित्र बने रहेंगे. मन की बात कहने में पहल दिखाएंगे. प्रेम संबंधों में सहजता बनाए रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- संतुलित व उत्साही रहेंगे. जिद से बचें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवनस्तर संवार पाएगा. खानपान पर ध्यान दें. जांच बनाए रखेंगे. 

फेवरेट नंबर-  1 2 3 7 9

फेवरेट कलर- केशरिया

एलर्ट्स- अपरिचित से दूरी रखें. जल्द भरोसे में न आएं. आदर रखें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement