Mulank 3 Jyotish 17 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 3 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

सहजता से आगे बढेंगे. हर्ष आनंद बना रहेगा. भावनात्मक सबल रहेंगे. गुरु अंक 3 के व्यक्ति भेंटवार्ता में समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करते हैं. आज इन्हें संपर्क बढ़ाना है. कामकाज में सक्रियता रखेंगे.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 3
17 मार्च 2025 का मूलांक 8 और भाग्यांक 2 है. अंक 3 के लिए आज शुभकर बना हुआ है. कुल परंपराओं और सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. वातावरण में अनुकूलता रहेगी. मित्रों और वरिष्ठों का सहयोग पाएंगे. स्वस्थिति मजबूत बनाए रहेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. रचनात्मक प्रयासों में तेजी दिखाएं. करियर कारोबार में रुटीन संवारें. परिवार का विश्वास पाएंगे. परिजनों का सानिध्य रहेगा. सहजता से आगे बढेंगे. हर्ष आनंद बना रहेगा. भावनात्मक सबल रहेंगे. गुरु अंक 3 के व्यक्ति भेंटवार्ता में समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करते हैं. आज इन्हें संपर्क बढ़ाना है. कामकाज में सक्रियता रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार प्रभावपूर्ण रहेगा. पेशेवर मामलों में उत्साह बनाए रखेंगे. आर्थिक क्षेत्र में रुटीन रहेगा. कामकाज में वृद्धि होगी. सामंजस्यता और साहचर्य रखेंगे. वाणिज्यिक गतिविधियों में सजग रहेंगे. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. पेशेवर उम्मीदों पर खरे रहेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. लाभ संवार बना रहेगा.

पर्सनल लाइफ- संबंधों में सुधार आएगा. वचन पालन रखेंगे. प्रेम स्नेह से आगे बढ़ेंगे. प्रियजनों की अपेक्षाओं के अनुरूप रहेंगे. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. सबको प्रभावित करेंगे. विनय विवेक रखेंगे. शुभकार्यों की रूपरेखा बनाएंगे. भ्रमण मनोरंजन के मौके बनेंगे. रिश्तों में विनम्र रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- निरंतरता बनाए रखेंगे. प्रतिक्रिया में स्पष्टता रहेगी. विभिन्न मामलों में सजग रहेंगे. नियमित जांच पर जोर देंगे. संवेदनशीलता बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य संवारेंगे.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 6 8 9

फेवरेट कलर- भगवा

एलर्ट्स- धर्म व आस्था बढ़ाएं. नकारात्मकता से बचें. भावुकता त्यागें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement