Mulank 3 Jyotish 14 September 2024 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 14 September 2024 Numerology Prediction: अंक 3 के लिए आज का दिन सामान्य है. आत्मनियंत्रण बढ़ाएं. सबको जोड़कर चलें. अनुशासन अनुपालन पर जोर रखें. सूझबूझ और सक्रियता से कामकाज में सुधार लाएं. लक्ष्य पर बल बनाए रखें. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. प्रियजनों से तालमेल रखें. आर्थिक विषयों में मध्यम स्थिति बनी रहेगी.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 3
14 सितंबर 2024 का मूलांक 5 और भाग्यांक 4 है. अंक 3 के लिए आज का दिन सामान्य है. आत्मनियंत्रण बढ़ाएं. सबको जोड़कर चलें. अनुशासन अनुपालन पर जोर रखें. सूझबूझ और सक्रियता से कामकाज में सुधार लाएं. लक्ष्य पर बल बनाए रखें. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. प्रियजनों से तालमेल रखें. आर्थिक विषयों में मध्यम स्थिति बनी रहेगी. मित्रों का साथ बनाए रहें. समकक्ष प्रभावित रहें. जोखिमूपर्ण कार्यां से बचें. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति का आचरण अनुकरण होता है. सभी मामलों में स्पष्टता व पारदर्शिता पर जोर रखते हैं. आज इन्हें व्यवस्था पर ध्यान बढ़ाना है. बहस विवाद में न पड़ें. परिवार का साथ रहेगा. परिजनों की सुनें.

Advertisement

मनी मुद्रा- आत्मविश्वास से कार्य करते रहें. परस्पर सहयोग से करियर व्यापार साधें. साथियों से तालमेल रहेगा. करियर व्यवसाय पूर्ववत् बना रहेगा. व्यवस्था पर भरोसा रखें. लाभ प्रतिशत पर फोकस बढ़ाएं. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. पेशेवरों से जुड़ाव रखें. समकक्ष सहयोगी होंगे. वाणिज्यिक प्रदर्शन सहज रहेगा.

पर्सनल लाइफ- संबंधों में मिलाजुला प्रभाव बना रहेगा. रिश्तों में विनम्रता बढ़ाएं. परिवार में सहजता शुभता रहेगी. प्रियजन मददगार रहेंगे. पारिवारिक संबंध सकारात्मक रहेंगे. उत्सव से जुड़ेंगे. प्रियजन सहयोगी रहेंगे. भेंट के अवसर बने रहेंगे. अपनों संग वक्त बिताएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वयं पर ध्यान देंगे. व्यवहार में मिठास रहेगी. साज संवार बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साह और मनोबल बढ़ा हुआ गा. संवेदनशील रहेंगे.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 6 9

फेवरेट कलर- पाइनेपल

एलर्ट्स- विवाद व बहस से बचें. धैर्य और धर्म बनाए रखें. नकारात्मक सोच त्यागें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement