Mulank 3 Jyotish 14 July 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 14 July 2025 Numerology Prediction: अंक 3 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. सुख सौख्य को बढ़ावा मिलेगा. घर परिवार के हर्ष आनंद बढ़ेगा. हितसंरक्षण में मदद मिलेगी. व्यक्तिगत प्रयासों में तेजी दिखाएंगे. लाभ की प्रेम स्नेह पर जोर बना रहेगा. करियर व्यापार में सहज प्रदर्शन बना रहेगा. व्यक्तिगत गतिविधियां सकारात्मक रहेंगी.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 3
14 जुलाई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 3 है. अंक 3 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. सुख सौख्य को बढ़ावा मिलेगा. घर परिवार के हर्ष आनंद बढ़ेगा. हितसंरक्षण में मदद मिलेगी. व्यक्तिगत प्रयासों में तेजी दिखाएंगे. लाभ की प्रेम स्नेह पर जोर बना रहेगा. करियर व्यापार में सहज प्रदर्शन बना रहेगा. व्यक्तिगत गतिविधियां सकारात्मक रहेंगी. पेशेवर कोशिशों पर अधिक फोकस होगा. जिम्मेदारों लोगों से भेंट होगी. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति की बात को काटना लगभग नामुमकिन होता है. अक्सर जल्दी अहंकार में आ जाते हैं. जरूरी भूमिकाएं निभाते हैं. आज इन्हें लोगों से मेल मुलाकात पर बल देना है. संबंधों में संतुलन बढ़ाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार पर जोर देंगे. प्रतिस्पर्धा में रुचि बनाए रखेंगे. पेशेवर मित्र मदद बनाए रखेंगे. लक्ष्या साधने में सफल रहेंगे. संग्रहा का भाव बना रहेगा. करियर व्यापार में लाभ विस्तार के अवसर बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देंगे. प्रभावी परिणाम बनेंगे. संकोच कम होगा. पेशेवरता अपनाएंगे.

पर्सनल लाइफ- समकक्ष व परिचितजन सहयोगी रहेंगे. परिवार के लोग प्रसन्न रहेंगे. घर में सूझबूझ और तर्क से संवाद बढ़ाएंगे. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. उचित अवसर का इंतजार करेंगे. संबंधों में सरलता बनी रहेगी. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. अपनों का ख्याल रखेंगे. भावनाओं का आदर करेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- आस्था अध्यात्म को बल मिलेगा. अपनों पर ध्यान देंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. रुटीन संवारेंगे. संबंधों में ताजगी रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 8 9

फेवरेट कलर- भगवा

एलर्ट्स- अफवाह एवं धूर्तजनों से दूर रहे. तैयारी से आगे बढ़ें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement