Mulank 3 Jyotish 13 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 13 March 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए पेशेवर स्थिति में उत्तमता बनाए रखने वाला है. शुभता व सामंजस्य से काम लेंगे. पेशेवर कार्या में सकारात्मकता रहेंगे. वार्ता के प्रयास पक्ष में बनेंगे. सफलता प्रतिशत बढ़ा रहेगा.

Advertisement
Radix 3 Radix 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 3

13 मार्च 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 3 के लिए पेशेवर स्थिति में उत्तमता बनाए रखने वाला है. शुभता व सामंजस्य से काम लेंगे. पेशेवर कार्या में सकारात्मकता रहेंगे. वार्ता के प्रयास पक्ष में बनेंगे. सफलता प्रतिशत बढ़ा रहेगा. करियर व्यापार में विविधता बढ़ाएंगे. सजगता सरलता बनाए रहेंगे. लंबित विषयों में हलचल बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में शुभता रहेगी. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति रणनीति व व्यवस्था बनाने सहज होते हैं. कला कौशल में आगे रहते हैं. आज इन्हें व्यवस्था पर बल देना है. कार्यक्षेत्र में रुचि बनाए रखेंगे. परिजनों की खुशी बढ़ाएंगे. आदर्शवाद को बल मिलेगा. सुख सौख्य साझा करेंगे.  

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर प्रयासों को संवारेंगे. तार्किक व्यवहार से प्रभावित करेंगे. वाणिज्यिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. लक्ष्य पाने की संभावनाएं रहेंगी. ऊर्जावान बने रहेंगे. अनुभव और ज्ञान से सफल होंगे. करियर कारोबार में सामंजस्यता रखेंगे. अवसरों का लाभ उठाएंगे. सकारात्मक परिणाम पाएंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.  

पर्सनल लाइफ- स्वजनों का मान सम्मान रखेंगे. करीबियों का विश्वास पाएंगे. प्रेम स्नेह के मामले संवरेंगे. भेंटवार्ता में हर्ष आनंद रखेंगे. स्नेह से बात बनाएंगे. प्रियजनों की सुनेंगे. रिश्तेदारों से भेंट होगी. सूचनाओं पर ध्यान देंगे. भागीदारी बढ़ाएंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- सुविधाएं बढ़ेंगी. जीवनस्तर संवरेगा. जोखिम उठाएंगे. वातावरण में अनुकूलन रहेगा. खानपान उम्दा होगा. भौतिकता पर जोर रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.  

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- पीला

एलर्ट्स- भावनात्मक मजबूत रहें. तैयारी व सजगता बढ़ाएं. चर्चा में सावधानी बनाए रहें.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement