नंबर 3
13 जुलाई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 2 है. आज का दिन अंक 3 के लिए कामकाज में उच्चता बनाए रखने वाला है. अधिकांश मामले पक्ष में बनेंगे. लाभ एवं विस्तार का स्तर बेहतर बना रहेगा. जोखिम लेने से बचेंगे. अपरिचितों से दूरी रखें. आत्मविश्वास के साथ बात रखेंगे. अन्य की सीख सलाह में नहीं आएंगे. परिवार में सहज वातावरण रहेगा. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति विभिन्न गुणों की खान होते हैं. सीखे हुए को और बेहतर बनाने में जुटे रहते हैं. आज इन्हें स्वयं पर भरोसा बनाए रखना है. मित्रों की सीख सलाह का लाभ लें. भेंट के लिए समय लेकर जाएं. निजी संबंधों में विनम्र रहेंगे. विनम्रता बढ़ाएं. अनावश्यक प्रयोगों से बचें.
मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में उत्साह बढ़ेगा. पेशेवर उच्च मनोबल बनाए रखेंगे. सूझबूझ व जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. सफलता का प्रतिशत साधारण बना रहेगा. प्रबंधन में सुधार लाएंगे. जोखिम लेने से बचें. मित्रों समकक्षों का सहयोग रहेगा. पेशेवरता रखेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दीर्घकालिक गतिविधियों पर ध्यान देंगे.
पर्सनल लाइफ- अपनों से मधुर व्यवहार बनाए रखेंगे. परस्पर विश्वास से आगे बढ़ेंगे. सभी प्रभावित रहेंगे. आसपास का वातावरण आनंदमय रहेगा. प्रेम पक्ष संवार पाएगा. परिजनों का साथ
सहयोग बना रहेगा. खुशियों में शामिल होंगे. संबंधों में सकारात्मकता रहेगी. मन के मामले मधुर रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- निजी विषयों में रुचि रहेगी. परिजनों का समर्थन पाएंगे. जीवनशैली आकर्षक होगी. भव्यता से सभी प्रभावित रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 7 9
फेवरेट कलर- गेरुआ
एलर्ट्स- जिद न करें. व्यर्थ दखलंदाजी से बचें. आवेश में निर्णय न लें.
अरुणेश कुमार शर्मा