Mulank 3 Jyotish 11 april 2025 Numerology Prediction: मूलांक 3 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 3 Jyotish 11 April 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए अपनों के साथ सुखद समय बिताने में सहयोगी है. निजी उम्मीदों को बल देंगे. विनय विवेक से कार्य सधेंगे. रहन सहन आकर्षक बना रहेगा.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

नंबर 3

11 अप्रैल 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 3 के लिए अपनों के साथ सुखद समय बिताने में सहयोगी है. निजी उम्मीदों को बल देंगे. विनय विवेक से कार्य सधेंगे. रहन सहन आकर्षक बना रहेगा. धार्मिक एवं सामाजिक कार्याें में रुचि रहेगी. सहकारिता बनाए रहेंगे. व्यापार में साहस व संतुलन बढ़ाएंगे. सभी पक्ष व्यवस्थित रहेगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति हल्की बातों को नजरअंदाज कर औरों का सम्मान बनाए रखते हैं. पद प्रतिष्ठा को महत्व देते हैं. आत्मसम्मान की भावना प्रबल होती है. आज इन्हें सामंजस्यता बनाए रखना है. संग्रह संरक्षण का भाव रहेगा. भावनात्मक विषयों में पहल बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाजी उपलब्धियां संतुलित बनी रहेंगी. सहज आकर्षण बनाए रखेंगे. लक्ष्योन्मुखता बनी रहेगी. करियर कारोबार में सक्रियता बढ़ाएंगे. समकक्षों का सहयोग बढ़ेगा. चर्चा संवाद संवार पाएगा. बजट से चलेंगे. व्यवस्था पर फोकस बनाए रखेंगे. निर्णय लेने में सहज रहें. बड़ी सोच से काम लें.

पर्सनल लाइफ- व्यक्तिगत संबंधों को संवारेंगे. रिश्तों में मजबूती रखेंगे. प्रेम स्नेह के मामले सुखद रहेंगे. करीबियों से जरूरी बात कह पाएंगे. भेंट मुलाकात बढ़ेगी. व्यक्ति विशेष के प्रति लगाव अनुभव करेंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. निजी जीवन में स्थिरता बढ़ेगी. परस्पर सहयोग रखेंगें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवस्था पर बल देंगे. साख बढ़त पर रहेगी. अपनों में स्वीकार्यता बढ़ाएंगे. आत्मनियंत्रण रखेंगे. उत्साहित रहेंगे. खानपान संवारेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 9  

फेवरेट कलर्स- मरून

एलर्ट्स- बड़प्पन से काम लें. सहयोग का भाव बढ़ाएं. भेंट व चर्चा बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement