Mulank 3 Jyotish 07 April 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 3 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

आर्थिक गतिविधियों में लाभ अच्छा रहेगा. व्यापार में निरंतरता बनाए रखें. पेशेवरों से सहयोग लेंगे. अनुभव से आगे बढ़ते रहेंगे. अतिउत्साह से बचें. व्यवस्था एवं नियमों को अपनाएं. प्रबंधन पर जोर दें. कामकाजी प्रयासों को आगे बढ़ाएं. लेनदेन में सजग रहेंगे. मित्र मददगार बने रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 3
7 अप्रैल 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 2 है. अंक 3 के व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभतावर्धक है. कामकाज में तेजी रखेंगे. पेशेवर गतिविधियों पर जोर देंगे. घर परिवार में सुखकर वातावरण रहेगा. अन्य की भावनाओं और विचारों का सम्मान करेंगे. अनुबंधों में जल्दबाजी न दिखाएं. अनुशासन बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में नियंत्रण बढ़ाएंगे. मित्रों का समर्थन बना रहेगा. धैर्य से काम लेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति मनोबल उूंचा रखते हैं. व्यवस्था पर जोर देते हैं. आज इन्हें धैर्य धर्म का पालन बनाए रखना है. बड़ों से वार्तालाप बढ़ाएंगे. टीम भावाना से कार्य करेंगे. करियर कारोबार में सीख सलाह रखेंगे. बड़प्पन बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक गतिविधियों में लाभ अच्छा रहेगा. व्यापार में निरंतरता बनाए रखें. पेशेवरों से सहयोग लेंगे. अनुभव से आगे बढ़ते रहेंगे. अतिउत्साह से बचें. व्यवस्था एवं नियमों को अपनाएं. प्रबंधन पर जोर दें. कामकाजी प्रयासों को आगे बढ़ाएं. लेनदेन में सजग रहेंगे. मित्र मददगार बने रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. मन के मामलों में विनम्र रहेंगे. असहज स्थिति से बचेंगे. रिश्तों में धैर्य दिखाएंगे. सार्थक संवाद का प्रयास रखेंगे. अपनों की खुशी के लिए हरसंभव प्रयत्न करेंगे. सुख संसाधन बने रहेंगे. जीवन सहज सरल रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सक्रियता से काम लें. कमतर बातों को अनदेखा करें. सकारात्मकता पर जोर रखें. स्वास्थ्य देखें. परिजनों का साथ रहेगा. अतिथियों का आदर रखें.

फेवरेट नंबर-  1, 2, 3, 7, 9

फेवरेट कलर्स- भगवा

एलर्ट्स- सीख और सलाह बढ़ाएं. विनम्र रहें. पूर्वाग्रह से बचें. लापरवाह न हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement