Mulank 3 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए शुभकर है. सक्रियता से कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. रहनसहन व जीवनशैली संवरेगी. पेशेवर परिणामों से उत्साहित रहेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. नियमों का पालन रखेंगे. व्यवस्थात सफलताएं संभव हैं. उत्साहित बने रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 3 मूलांक 3

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 3
6 मई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 2 है. आज का दिन अंक 3 के लिए शुभकर है. सक्रियता से कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. रहनसहन व जीवनशैली संवरेगी. पेशेवर परिणामों से उत्साहित रहेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. नियमों का पालन रखेंगे. व्यवस्थात सफलताएं संभव हैं. उत्साहित बने रहेंगे. लक्ष्यों कों पूरा करने का प्रयास होगा. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति स्थिरमति के धैर्यवान जन होते हैं. परंपरा और व्यवस्था का सम्मान करते हैं. संविधान के जानकार होते हैं. योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हैं. इन्हें आज फोकस बनाए रखना है. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. संबंधों पर जोर देंगे. मित्रों को साथ लेकर चलेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्यक्षेत्र में इच्छित लाभ पाने की संभावना रहेगी. पेशेवर अपेक्षा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उद्योग व्यापार के कार्यां को समय से पूरा करेंगे. लंबित लक्ष्यों को साधेंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. वित्तीय मामलों में शुभता बढ़ेगी. अनुशासन अनुपालन जोर रहेगा. वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे. सीख सलाह बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों से भेंटवार्ता के मौके मिलेंगे. भावनात्मक संवाद को बल मिलेगा. वातावरण की अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. दिल की बात अपनों से कह पाएंगे. उमंग उत्साह बनाए रखेंगे. प्रेम में सफल रहेंगे. करीबियों की मदद मिलेगी. आपसी भरोसे को मजबूत बनाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवस्थित रहेंगे. निजी मामले मजबूत होंगे. सकारात्मक नजरिया रखेंगे. सभी प्रसन्न होंगे. हर्ष आनंद से रहेंगे. स्वास्थ्य संवार पर रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 6 7 9

फेवरेट कलर- स्वर्णिम

एलर्ट्स- व्यवस्था बनाए रखें. लापरवाही न करें. क्रोध व बैर से बचें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement