Mulank 2 Jyotish 6 august 2022 : मूलांक 2 वालों के लिए आज अच्छा रहेगा दिन, करना होगा ये काम

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 6 august 2022: 2 मूलांक वाले उत्साह अनुशासन से आगे बढ़ेंगे.सहकर्मियों और मित्रों से तालमेल रहेगा.अंक 2 से संचालित व्यक्ति की मेमोरी पावर ऊंची रहती है.भावनात्मक मामलों को अच्छे से मैनेज करते हैं.जल तत्व से अधिक लगाव रखते हैं.लक्ष्य पर फोकस रखेंगे.नवीन कार्यां में रुचि दिखाएंगे.

Advertisement
मूलांक 2 : जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है. मूलांक 2 : जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है.

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

नंबर 2
6 अगस्त 2022 का मूलांक 6 और भाग्यांक 2 है.अंक 2 वालों के लिए आज श्रेष्ठ फलकारक दिन है.करियर कारोबार में सफलता बनी रहेगी.परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाए रखेंगे.उत्साह अनुशासन से आगे बढ़ेंगे.सहकर्मियों और मित्रों से तालमेल रहेगा.अंक 2 से संचालित व्यक्ति की मेमोरी पावर उूंची रहती है.भावनात्मक मामलों को अच्छे से मैनेज करते हैं.जल तत्व से अधिक लगाव रखते हैं.लक्ष्य पर फोकस रखेंगे.नवीन कार्यां में रुचि दिखाएंगे.संबंधों में प्रेम और विश्वास बना रहेगा.बड़ों का साथ सानिध्य बनाए रखेंगे.विनय विवेक से आगे बढ़ेंगे.पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.नया करने का भाव रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार संवार लेगा.लाभ वृद्धि में बनी रहेगी.पेशेवर निरंतरता रखेंगे.मेहनत लगन से जगह बनाए रखेंगे.पेशेवरता और सकियता बढ़ाएंगे.करीबियों पर भरोसा जीतेंगे.कार्यक्षेत्र में ज्यादा समय देंगे.संकोच दूर होगा.बड़ा सोचेंगे.

पर्सनल लाइफ- निजी जीवन में सुख सौख्य बना रहेगा.प्रियजनों के साथ आनंदमय समय बिताएंगे.सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे.मन के मामले सुखद रहेंगे.अच्छे श्रोता बने रहेंगे.रिश्ते संवरेंगे.सबको जोड़कर चलेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन सुंदर रहेगा.स्वास्थ्य समस्याएं हल होंगी.व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे.साख स्वाभिमान बनाए रहेंगे.व्यक्तित्व बल पाएगा.मनोबल उूंचा रहेगां

फेवरेट नंबर- 1 2 6 8

फेवरेट कलर- लाइट पिंक

एलर्ट्स- अन्य की खामियों को नजरअंदाज करेंगे.चर्चा संवाद में विनम्र रहेंगे.भावुकता में न आएं.स्मार्ट वर्किंग रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement