Mulank 2 Jyotish 5 may 2024 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले जानें क्या कहता है आज आपका अंकज्योतिष

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 5 may 2024: 2 मूलांक वाले लाभ विस्तार पर जोर रखेंगे. विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. अनुशासन पर जोर बना रहेगा. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. आर्थिक उपलब्धियों पर ध्यान देंगे. उत्साह विश्वास से आगे बढ़ेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति मधुर व्यवहार बनाए रखते हैं.

Advertisement
आज का मूलांक 2 आज का मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 20, 2  तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है. 

नंबर 2- 5 मई 2024 का मूलांक 5 और भाग्यांक 9 है. अंक 2 के लिए आज का दिन मनोनुकूल परिणामों में मददगार है. करियर कारोबार में सहजता रहेगी. लाभ विस्तार पर जोर रखेंगे. विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. अनुशासन पर जोर बना रहेगा. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. आर्थिक उपलब्धियों पर ध्यान देंगे. उत्साह विश्वास से आगे बढ़ेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति मधुर व्यवहार बनाए रखते हैं. सरलता से सबका विश्वास जीतते हैं. सहकार व समन्वय का भाव रखते हैं. आज इन्हें संबंध संवारने पर बल रखना है. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. संतुलित दिनचर्या रहेगी. कामकाज पर जोर देंगे. सक्रियता बनाए रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- उद्योग व्यापार के विषयों पर ध्यान देंगे. विभिन्न कार्यों में अच्छे परिणाम पाएंगे. चहुंओंर शुभता का संचार रहेगा. समकक्ष सहयोगी रहेंगे. पेशेवरता अपनाएंगे. अन्य की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. लाभ बेहतर रहेगा. प्रलोभन में न आएं. अवसर भुनाएंगे. लक्ष्य साधेंगे. संकोच का भाव दूर होगा. अनुकूलन बना रहेगा.

पर्सनल लाइफ- मन के रिश्तों कों संवारेंगे. दिल की बात सुनेंगे. अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे. संबंधों को निभाने में सहज रहेंगे. अवसर का लाभ उठाएंगे. संबंधों में ऊर्जा रहेगी. जल्दबाजी न दिखाएं. अपनों का ख्याल रखें. भावनाओं का आदर करें. मित्र साथ निभाएंगे. प्रेम स्नेह प्रगाढ़़ होगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहयोग का भाव रखेंगे. परिवार पर ध्यान देंगे. खानपान आकर्षक रहेगा. रुटीन संवारेंगे. संबंधों में ताजगी आएगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
 
फेवरेट नंबर- 1 2 5 8 9

फेवरेट कलर- लाइट पिंक

Advertisement

एलर्ट्स- आस्था अध्यात्म रखें. पूर्वाग्रह से बचें. जिद में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement