Mulank 2 Jyotish 31 December 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 31 December 2024 Numerology Prediction: 31 दिसंबर 2024 के मूलांक 4 और भाग्यांक 6 का संयोग अंक 2 के लिए व्यक्तिगत मामलों में मान-सम्मान बनाए रखेगा. विभिन्न योजनाएं उचित रीति-नीति से आगे बढ़ाएंगे. आधुनिक कार्यां से जुड़ेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. करियर व्यापार में में प्रभावशाली रहेंगे.

Advertisement
मूलांक 2 मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 2
वर्ष 2024 के अंतिम दिवस का प्रभाव अंक 2 के लिए सुख सौख्य की स्थिति बनाए रखने वाला है. 31 दिसंबर 2024 के मूलांक 4 और भाग्यांक 6 का संयोग अंक 2 के लिए व्यक्तिगत मामलों में मान-सम्मान बनाए रखेगा. विभिन्न योजनाएं उचित रीति-नीति से आगे बढ़ाएंगे. आधुनिक कार्यां से जुड़ेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. करियर व्यापार में में प्रभावशाली रहेंगे. विविध विषयों में उत्साह दिखाएंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सच्चे मित्र होते हैं. वाणी व्यवहार में विनम्रता होती है. आज इन्हें व्यक्तिगत मामलों में सहजता बनाए रखना है. बहकावे में नहीं आएंगे. व्यर्थ वार्तालाप से दूरी रखेंगे. संवेनदनशीलता बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार संवारेंगे. लक्ष्य पर जोर बनाए रखेंगे. अपेक्षित परिणामों से उत्साह बना रहेगा. कार्य व्यापार बेहतर रहेगा. लाभ के मौके बनेंगे. प्रभावशाली संपर्क का फायदा उठाएंगे. कारोबारी लक्ष्यों को पूरा करेंगे. मेलजोल का भाव रहेगा. व्यवस्था पर जोर रखेंगे. कार्यक्षेत्र में समय देंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में शुभता सामंजस्यता बनी रहेगी. रिश्तों पर बल देंगे. संबंधों को निभाने में आगे रहेंगे. रिश्तों में नवीन उूर्जा भरेंगे. प्रियजन से मन की बात कह सकते हैं. मित्रगण साथ बनाए रखेंगे. सभी की भावनाओं का आदर करें. करीबियों इच्छाओं का ख्याल रखेंगे. बड़प्पन बना रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- वातावरण सुखकर रहेगा. व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. स्वास्थ्य अच्छा होगा. रुटीन संवारेंगे. योजनाएं आगे बढ़ाएंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर्स- गुलाबी

एलर्ट्स- गोपनीयता व व्यवस्था पर जोर रखें. संवाद में सजग रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement