Mulank 2 Jyotish 24 august 2022 Numerology Prediction: मूलांक 2 वाले आज भावुकता में ना आएं, ये है आपका लकी कलर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 24 august 2022: 2 मूलांक वालों के आज प्रेम प्रदर्शन में बेहतर रहेंगे. घर में आनंद का वातावरण रहेगा. सबका हित बनाए रखेंगे. सुख सौख्य बना रहेगा. प्रियजनों के साथ स्मरणीय समय बिताएंगे. सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे. मन के मामले सुखद रहेंगे. अच्छे श्रोता बने रहेंगे. रिश्ते संवरेंगे.

Advertisement
आज का मूलांक आज का मूलांक

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 2
24 अगस्त 2022 का मूलांक 6 और भाग्यांक 2 है. अंक 2 वालों के लिए आज उपलब्धियों का बल देने वाला दिन है. लाभ में वृद्धि बनी रहेगी. करियर कारोबार में सफलता रहेगी. परिस्थितियों का लाभ उठाएंगे. कामकाज पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. उत्साह अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. सहकर्मियों और मित्रों से तालमेल रहेगा. अंक 2 से संचालित व्यक्ति स्मरणशक्ति अच्छी होती है. मानवीय विषयों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं. केयररिंग नेचर के होते हैं. रचनात्मक लोगों से अधिक पसंद करते हैं. आज ये लोग लक्ष्य साधने में सफल होंग. फोकस रखेंगे. नवीन कार्यों में रुचि लेंगे. प्रेम विश्वास बढ़त पर रहेगा. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. विनय विवेक बढ़ेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उद्योग व्यापार में उल्लेखनीय रहेंगे. लाभ संवार लेगा. आर्थिक गतिविधियों तेजी बनी रहेगी. पेशेवर निरंतरता रखेंगे. मेहनत से जगह बनाए रखेंगे. सकियता बढ़ाएंगे. करीबियों पर भरोसा जीतेंगे. कार्यक्षेत्र में ज्यादा समय देंगे. संकोच दूर होगा. बड़ी सोच रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम प्रदर्शन में बेहतर रहेंगे. घर में आनंद का वातावरण रहेगा. सबका हित बनाए रखेंगे. सुख सौख्य बना रहेगा. प्रियजनों के साथ स्मरणीय समय बिताएंगे. सभी की भावनाओं का सम्मान करेंगे. मन के मामले सुखद रहेंगे. अच्छे श्रोता बने रहेंगे. रिश्ते संवरेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन आकर्षक रहेगा. व्यक्तित्व बल पाएगा. व्यवहार मधुर रहेगा. स्वास्थ्य समस्याएं हल होंगी. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस रखेंगे. स्वाभिमान बनाए रहेंगे. मनोबल ऊंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 5 6 8

फेवरेट कलर- गुड़हल के समान

अलर्ट्स- अपनों की खुशी में बजट नजरअंदाज न करें. कमियों को अनदेखा करें. चर्चा संवाद में विनम्र रहें. भावुकता में नहीं आएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement