नंबर 2
21 मई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 2 के लिए हर क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने और लक्ष्य साधने में सहायक है. कार्ययोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. आर्थिक प्रयास सहज बने रहेंगे. तेज गति से आगे बढ़ेंगे. वाणिज्यिक विषयों में सहजता बनी रहेगी. महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट हो सकती है. सोच विचारकर निर्णय लेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. व्यवहारिकता व पेशेवरता बढ़ाएंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति भावुक व संवेदनशील होते हैं. सबका हितलाभ चाहते हैं. नकारात्मक बातों से जल्द विचलित नहीं होते हैं. इन्हें आज मन को मजबूत बनाने का प्रयास बढ़ाना है. रुटीन को बेहतर रखेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिक समय देंगे.
मनी मुद्रा- विभिन्न कार्यां में अपेक्षित परिणाम बनेंगे. पेशेवर मामलों में अनुकूलता बनाए रहेंगे. सफलता और लाभ की अच्छी संभावना रहेगी. नीति नियमों का सम्मान करेंगे. जिम्मेदारों की सुनेंगे. स्रीख सलाह पर बल रखेंगे. सामंजस्यता बढ़ेगी. अनुशासन अपनाएंगे. कार्यविस्तार की योजनाएं गति लेंगी. कारोबार में फोकस बढ़ाएंगे.
पर्सनल लाइफ- घर में अतिथि आएंगे. सभी का का मान सम्मान रखेंगे. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी में शामिल होंगे. रिश्तों का ख्याल रखेंगे. आयोजनों से जुड़ेंगे. इच्छित सूचना संभव है. बंधुजनों से संबंध सुधरेंगे. मेलजोल में बेहतर होंगे. मित्रों का साथ रहेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- आत्मविश्वास बल पाएगा. धैर्य से आगे बढ़ते रहेंगे. धर्मकार्य करेंगे. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ेंगे. निरंतरता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल संवरेंगे.
फेवरेट नंबर- 2 3 5 7 8
फेवरेट कलर्स- एक्वा ब्लू
एलर्ट्स- सहजता बनाए रहें. उतावली न दिखाएं. व्यवस्था पर नियंत्रण रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा