Mulank 2 Jyotish 21 March 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 21 March 2024 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन उत्तम प्रभाव बनाए रखने वाला है. सहभागिता और सामंजस्यता से आगे बढ़ेंगे. विभिन्न प्रयासों को प्रभावपूर्ण बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में निरंतरता बढ़ाएंगे अनुशासन अनुपालन रखेंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे.आर्थिक प्रयास बल पाएंगे. 

Advertisement
आज का मूलांक 2 आज का मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:54 AM IST

नंबर 2

21 मार्च 2024 का मूलांक 3 और भाग्यांक 5 है. अंक 2 के लिए आज का दिन उत्तम प्रभाव बनाए रखने वाला है. सहभागिता और सामंजस्यता से आगे बढ़ेंगे. विभिन्न प्रयासों को प्रभावपूर्ण बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में निरंतरता बढ़ाएंगे अनुशासन अनुपालन रखेंगे. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे.आर्थिक प्रयास बल पाएंगे. समन्वय व सामंजस्य रखेंगे. लाभ बना रहेगा. नवकार्य करेंगे. आर्थिक पक्ष पर ध्यान देंगे. उधार के लेनदेन से बचेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति सभी से प्रेम-स्नेह रखते है. करीबियों के लिए प्रयास बना रहता है. भावुक होते हैं. आज इन्हें सक्रियता बढ़ाना है. संचार बनाए रखें. यात्रा संभव है.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सूझबूझ से काम लेंगे. चहुंओर सकारात्मकता रहेगी. सौदे समझौतों में आगे रहेंगे. पेशेवर फोकस बढ़ाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी निभाएंगे. व्यवस्था पर जोर बनाकर रखेंगे. कामकाज में नीति नियम बढ़ाएंगे. पेशेवर प्रयास बेहतर बनेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में तेजी दिखाएंगे. प्रेम संबंध मधुर बने रहेंगे. प्रियजन से भेंट मुलाकात बढ़ाएंगे. रिश्तों में सहज संवार बनी रहेगी. मेलजोल को बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता में धैर्य धर्म से सबको प्रसन्न रखेंगे. स्वजनों का ख्याल रखेंगे. आपसी स्नेह व विश्वास पर जोर देंगे।. 
हेल्थ ऐंड लिविंग- सीख सलाह रखेंगे. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. आदरभाव बढ़ेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तिगत प्रयास तेज रहेंगे. मनोबल बना रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 7 8
फेवरेट कलर- भगवा
एलर्ट्स- जोखिम से बचें. रुटीन संवारें. न्यायिक विषयों में सजग रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement