Mulank 2 Jyotish 16 May 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 20 May 2024 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 2 के लिए भाग्यफलकारक है. सबके साथ समर्थन से उत्साहित रहेंगे. विभिन्न विषयों में तेजी बनाए रहेंगे. सहज गति से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में नीति नियम रखेंगे. निजी संबंधों में मिठास रहेगी. महत्वपूर्ण भेट मिल सकती है. संकोच दूर करेंगे.

Advertisement
आज का मूलांक 2 आज का मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

नंबर 2
20 मई 2024 का मूलांक 2 और भाग्यांक 6 है. अंक 2 के लिए आज का दिन हितलाभकारी है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि बनाए रखेंगे. घर परिवार में अनुकूलता रहेगी. अनुशासन और रुटीन बेहतर रखेंगे. सभी से मधुर संबंध रहेंगे. संबंधों एवं व्यवस्था पर बल देंगे. अपनों पर भरोसा बढ़ेगा. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. व्यवक्तित्व संवार पाएगा. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्तियों में कलात्मक अभिरुचि अधिक होती है. स्मरणशक्ति अच्छी होती है. सरल और संवेदनशील होते हैं. आज इ्रन्हें निसंकोच आगे बढ़ने का प्रयासा रखना है. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. अधिकारियों से सलाह रखेंगे. सहयोग का भाव बढ़ेगा. भावुकता पर अंकुश बनाए रखेंगे.
मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सक्रियता रखेंगे. नवीन कार्यां में गति बनी रहेगी. विभिन्न मामलों में पहल पराक्रम दिखाएंगे. सहयोग सहकार बनाए रखेंगे. प्रशासन प्रबंधन पर ध्यान देंगे. पेशेवर जन काम से काम रखेंगे. अनुभव से रास्ते बनाएंगे. वरिष्ठों में विश्वास रहेगा. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होगी. व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा.
पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह के मामलों में सहज बने रहेंगे. व्यक्तिगत संबंधों में परस्पर विश्वास से आगे बढ़ेंगे. बड़ों से मन की बात कहेंगे. चर्चा संवाद में सहज रहेंगे. सभी प्रसन्न रहेंगे. विश्वसनीयता रहेगी. भावनात्मक विषयों में संतुलन बढ़ाएंगे. सबसे मेलजोल रखेंगे. स्वजनों से सामंजस्यता रखेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- साख सम्मान बनाए रखेंगे. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. रुटीन बेहतर होगा. निजता पर जोर रखेंगे. मनोबल उूंचा रहेगा. स्वास्थ्य से समझौता नहीं करेंगे. बड़ा सोचेंगे.
 फेवरेट नंबर- 2 5 6 7 8
फेवरेट कलर्स- हल्का गुलाबी
एलर्ट्स- व्यवहार में संतुलन व नियंत्रण रखें. अफवाहों से बचें. रचनात्मक रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement