नंबर 2- 2 अगस्त 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 1 है. अंक 2 के व्यक्ति के लिए आज का दिन मंगलमय स्थिति बनाए रखने में सहयोगी है. समकक्षों की मदद मिलेगी. सहजता से लक्ष्य साधेंगे. कामकाज में सहभागिता बढ़ाएंगे. उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन बना रहेगा. निजी विषयों में संतुलन रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढेंगे. प्रयास बेहतर बनाए रखेंगे.
विभिन्न मामलों में संवार पाएंगे. करीबियों का साथ समर्थन पाएंगे. मित्रों की मदद बनी रहेगी. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति का मन निर्मल होता है. स्वभाव में सरलता बनाए रखते हैं. आज इन्हें सक्रियता बढ़ाए रखना है. करियर व्यापार में वांछित सफलता पाएंगे. साहस व सूझबूझ कार्य करेंगे.
मनी मुद्रा- लक्ष्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी. पद प्रतिष्ठा पर जोर बना रहेगा. प्रबंधन व्यवस्था पर ध्यान देंगे. कारोबारी गतिविधियां प्रभावशाली बनी रहेंगी. पेशेवरों और जिम्मेदारों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. अनुकूल वातावरण का लाभ उठाएंगे. स्मार्टनेस बढाएंगे. सहकर्मी सहायक होंगे. संकोच दूर होगा.
पर्सनल लाइफ- मन की बात अपनों से कह पाएंगे. भावनात्मक पक्ष बल पाएगा. करीबियों से भेंटवार्ता हितकर रहेगी. व्यक्तिगत संबंधों का लाभ उठाएंगे. प्रिय प्रसन्न रहेंगे. रिश्तों में बड़प्पन बनाए रखेंगे. प्रेम संबंधों में शुभता बढ़ेगी. मित्र सहयोगी बने रहेंगे. मित्रता मजबूत होगी.
हेल्थ एंेड लिविंग- ऊर्जा बनाए रहेंगे. नियम अनुशासन रखेंगे. व्यक्तिगत मामले सुधार पाएंगे. हर्ष आनंद से रहेंगे. उत्साह मनोबल और व्यक्तित्व को बल मिलेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 8
फेवरेट कलर- एक्वा ब्लू
एलर्ट्स- रुटीन संवारें. जोखिम से बचें. व्यर्थ योजनाओं से दूर रहें.
अरुणेश कुमार शर्मा