Mulank 2 Jyotish 18 march 2024 Numerology Prediction: लाभ प्रतिशत बेहतर रहेगा, प्रबंधन के कार्य सधेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 18 march 2024: 2 मूलांक वाले जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. व्यवस्था मजबूत बनाए रखेंगे. परिस्थितियों का लाभ उठाएं. नीति नियम से आगे बढ़ें. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. पूर्वाग्रह से बचेंगे. आत्मनियंत्रण पर जोर देंगे. लक्ष्य बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर रहेगा. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. धैर्य व सूझबूझ बढ़ाएंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 2 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 2 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है.

नंबर 2- 18 मार्च 2024 का मूलांक 9 और भाग्यांक 2 है. अंक 2 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ फलदायी है. निजता पर जोर रहेगा. लाभ प्रभाव में वृद्धि बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार बेहतर रहेंगे. रुटीन व सूझबूझ से काम लेंगे. प्रयोगधर्मिता पर जोर देंगे. सतर्कता समन्वय बढ़ाएंगे.ं सरलता सहजता से कार्य पूरे करें. उद्योग व्यापार में मित्रों का साथ रहेगा. संबंधों पर ध्यान देंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति भावना प्रधान होते हैं. अपनों के लिए कष्ट उठाने तक तत्पर रहते हैं. आज इन्हें फोकस बढ़ाना है. दबाव में नहीं आएंगे. सौदे समझौते पक्ष में रहेंगे. बड़ों का साथ सानिध्य पाएंगे. नियम का पालन बढ़ाएंगे. ढिलाई व अनदेखी से बचेंगे. कामकाज सकारात्मक रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक पक्ष सुधार पर रहेगा. जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे. व्यवस्था मजबूत बनाए रखेंगे. परिस्थितियों का लाभ उठाएं. नीति नियम से आगे बढ़ें. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. पूर्वाग्रह से बचेंगे. आत्मनियंत्रण पर जोर देंगे. लक्ष्य बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत बेहतर रहेगा. प्रबंधन के कार्य सधेंगे. धैर्य व सूझबूझ बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रियजन और परिजन प्रसन्न रहेंगे. अपनों से स्नेह विश्वास बढ़ाएंगे. निजी मामलों में रुचि बढ़ेगी. संवाद में सजग रहेंगे. सहज प्रस्ताव मिलेंगे. मित्र मददगार होंगे. रिश्तों की अनदेखी से बचें. प्रेम प्रसंग पूर्ववत् रहेंगे. संबंध संवरेंगे. भ्रमण मनोरंजन के मौके मिलेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सभी का मान सम्मान रखेंगे. उत्साह से काम लेंगे. सुख सुविधाएं बढ़ाएंगे. खानपान में सुधार होगा. भव्यता में वृद्धि होगी. साज सज्जा में रुचि रहेगी.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 7 8 9

फेवरेट कलर- लाइट पिंक

Advertisement

एलर्ट्स- व्यर्थ बातों को त्याग करें. अपनों को अनदेखा न करें. संवेदनशील बने रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement