Mulank 2 Jyotish 15 August 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 15 August 2024 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन शुभकर है. चहुंओर सकारात्मकता बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में तैयारी बढ़ाएंगे. सीख सलाह पर जोर रखेंगे. सहज गति से आगे आएंगे. कामकाज में धैर्य दिखाएंगे. सफलता का प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. भ्रम और भटकाव से बचेंगे.

Advertisement
मूलांक 2 मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 2
15 अगस्त 2024 का मूलांक 6 और भाग्यांक 4 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभकर है. चहुंओर सकारात्मकता बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में तैयारी बढ़ाएंगे. सीख सलाह पर जोर रखेंगे. सहज गति से आगे आएंगे. कामकाज में धैर्य दिखाएंगे. सफलता का प्रतिशत औसत से अच्छा रहेगा. भ्रम और भटकाव से बचेंगे. हर्ष आनंद से रहेंगे. उत्सव आयोजन की रूपरेखा बनेगी. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति व्यक्ति लोगों की खुशी बढ़ाने का प्रयास बनाए रखते हैं. आज इन्हें हल्की बातों को नजरअंदाज करना है. वाणी व्यवहार में मधुर रहेंगे. जोखिम लेने और पहल करने से बचेंगे. आवश्यक कार्य वक्त पर पूरे करें. आस्था विश्वास से लक्ष्य साधें.

Advertisement

मनी मुद्रा- वाण्जि्यिक गतिविधियों में संतुलन बढ़ाएंगे. नियम अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. नवाचार में रुचि बनाए रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण रखेंगे. पेशेवर रुटीन संवारेंगे. अनुभवियों का सानिध्य रखेंगे. साथियों से तालमेल बनाकर रखेंगे. प्रबंधकीय प्रयास बल पाएंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक मामलों में विनम्रता बढ़ाएंगे. मन की बात कहने में जल्दबाजी न दिखाएं. संबंधों में स्पष्टता बढ़ाएं. फोकस रखेंगे. घरेलु विषयों में रुचि रहेगी. प्रेम में अनुकूलता रहेगी. परिजनों का विश्वास पाएंगे. अति उत्साहित न हों. रिश्तों में सहज बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- अवसर का इंतजार करेंगे. आदर सम्मान का भाव रखेंगे. स्वास्थ्य बल पाएगा. लोग आकर्षित रहेंगे. मनोबल रखेंगे. कार्यशैली आकर्षक रहेगी.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 8

फेवरेट कलर- ऑरेंज

एलर्ट्स- तथ्य और तर्क पर विश्वास बढ़ाएं. तैयारी रखें. आशावादी रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement