नंबर 2
13 फरवरी 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 6 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभ प्रभाव बनाए रखने वाला है. पेशेवरजन उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. लोगों का आकर्षण बना रहेगा. निजी मामलों में धैर्य धर्म से काम लेंगे. तेजी का प्रयास रखेंगे. लाभ और प्रभाव सम्हाल पर रहेगा. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति कोमल मनोभावनाओं एवं मानवीय पक्ष को अधिक उभारने वाले होते हैं.. अन्य की पीड़ा को देखकर परेशान हो जाते हैं. सबको जोड़कर चलते हैं. आज इन्हें सक्रियता से कार्य करना है. विविध मामलों में उल्लेखनीय बने रहेंगे. भ्रम बहकावे से बचेंगे. संवेनदनशीलता रखेंगे. करियर व्यापार पर जोर देंगे.
मनी मुद्रा- शासन प्रशासन के प्रयासों में गति लाएंगे. लाभ बेहतर बना रहेगा. योजनागत प्रयासों को पूरा करेंगे. मेलजोल का भाव बढ़ेगा. व्यवस्था पर जोर बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. फोकस रहेगा. साझीदारों और साथियों पर भरोसा रखेंगे. कारोबारी गतिविधियों में तेजी आएगी.
पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में सुखद परिणाम बनेंगे. रिश्तों में उत्साहित रहेंगे. चर्चा संवाद में प्रभावशाली रहेंगे. संबंध मजबूत होंंगे. चर्चा में सरलता रखेंगे. मित्रों के साथ तालमेल रहेगा. प्रियजनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. वार्तालाप में जल्दबाजी न दिखाएं. निजी विषयों में रुचि रखेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- धैर्य से काम लेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. मनोत्साह बना रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में सजग रहेंगे. साज सज्जा पर ध्यान देंगे. परिजनों की बात सुनें.
फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 8
फेवरेट कलर- केशरिया
एलर्ट्स- सहकार बढ़ाएं. रिश्तों की अनदेखी न करें. दिनचर्या संवारें.
अरुणेश कुमार शर्मा