Mulank 2 Jyotish 13 April 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 13 April 2024 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन हितलाभ बढ़त पर बनाए रहेगा. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक स्थिति बनी रहेगी. विविध प्रयास बल पाएंगे. लक्ष्य प्राप्ति के संकेत बने हु ए हैं. व्यवसायिक पक्ष प्रभावी रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. परस्पर विश्वास पाएंगे. उचित प्रस्ताव मिलेंगे.

Advertisement
आज का मूलांक 2 आज का मूलांक 2

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 2
13 अप्रैल 2024 का मूलांक 4 और भाग्यांक 7 है. अंक 2 के लिए आज का दिन हितलाभ बढ़त पर बनाए रहेगा. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक स्थिति बनी रहेगी. विविध प्रयास बल पाएंगे. लक्ष्य प्राप्ति के संकेत बने हु ए हैं. व्यवसायिक पक्ष प्रभावी रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. परस्पर विश्वास पाएंगे.  उचित प्रस्ताव मिलेंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. अड़चनें कम होंगी. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति मन की सुनते और व्यवहार करते हैं. प्रेम स्नेह में विश्वास करने वाले होते हैं. आज इन्हें साहस पराक्रम बनाए रखना है. लाभ बेहतर बना रहेगा. व्यवस्था को बल देंगे. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. नीति नियम बनाए रखेंगे. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार प्रभावी बनाए रखेंगे. वाणिज्यिक प्रयासों में अनुकूलता बढ़ाएंगे. आकस्मिक अवसर भुनाएंगे. विभिन्न मामलों में असर बनाए रखेंगे. प्रयासों में सुधार होगा. आर्थिक मामले उम्मीद के अनुरूप रहेंगे. अधिकिरयों से बनाकर चलेंगे. उद्योग व्यवसाय संवारेंगे. लाभ में वृद्धि बनी रहेगी.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक संबंधों में अपेक्षित सफलता पाएंगे. मन के मामले संवरेंगे. सूझबूझ सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. मन प्रसन्न बना रहेगा. जरूरी बात कहेंगे. फोकस बनाए रखेंगे. विषयगत गंभीरता 
बनी रहेगी. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मित्रगण मददगार रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सुखकर संभावनाएं बढे़ंगी. संतुलित जोखिम उठाएंगे. शुभता का संचार रहेगा. व्यक्तित्व बल पाएगा. रहन सहन संवरेगा. स्वयं पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 7 8

फेवरेट कलर- एक्वा ब्लू

एलर्ट्स- सामंजस्य बड़प्पन व धैर्य बढ़ाएं. सजग रहें. भूलचूक न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement