Mulank 2 Jyotish 12 October 2022 Numerology Prediction: मूलांक 2 वालों को बिजनेस में धन लाभ, कैसी रहेगी पर्सनल लाइफ

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 12 October 2022: 2 मूलांक वाले आपसी सहयोग की भावना से आगे बढ़ेंगे. करीबियों का साथ विश्वास बना रहेगा. जानकारों का सानिध्य पाएंगे. कार्य व्यापार हितकर रहेगा. आस्था बढ़त पर रहेगी. सामाजिक प्रयासों में प्रमुखता से जुड़े रहेंगे. जिम्मेदारों का समर्थन प्राप्त होगा. अंक 2 वाले व्यक्ति सबसे प्रेम करने वाले होते हैं. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ते हैं. आज इन्हें समर्पण का भाव बढ़ाना चाहिए.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 12 October 2022 Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 2, 12 October 2022

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म 2, 12, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 है.

नंबर 2- 12 अक्टूबर 2022 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. अंक 2 वालों को आज शुभ सूचना मिल सकती है. रचनात्मकता को बल मिलेगा. स्पर्धा बनाए रखेंगे. आपसी सहयोग की भावना से आगे बढ़ेंगे. करीबियों का साथ विश्वास बना रहेगा. जानकारों का सानिध्य पाएंगे. कार्य व्यापार हितकर रहेगा. आस्था बढ़त पर रहेगी. सामाजिक प्रयासों में प्रमुखता से जुड़े रहेंगे. जिम्मेदारों का समर्थन प्राप्त होगा. अंक 2 वाले व्यक्ति सबसे प्रेम करने वाले होते हैं. आस्था और विश्वास से आगे बढ़ते हैं. आज इन्हें समर्पण का भाव बढ़ाना चाहिए. कार्य व्यापार में सामंजस्यता और साहचर्य रखेंगे. विभिन्न मामलो में ध्यान देंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक गतिविधियों में लाभ बढ़ाएंगे. कामकाज में फोकस रखेंगे. उत्साह से आगे बढ़ेंगे. वातावरण का लाभ उठाएंगे. पेशेवरता बढ़ाने का प्रयास रहेगा. जोखिमपूर्ण कार्यों से बचेंगे. अपेक्षाओं के अनुरूप रहेंगे. इच्छित फल पाएंगे. नीति नियम निरंतरता बढ़ाएंगे. साथियों की सुनेंगे.

पर्सनल लाइफ- विनय विवेक बनाए रहेंगे. घर में शुभकार्यों की रूपरेखा बनेगी. स्वजनों संग भ्रमण के मौके बनेंगे. निजी विषयों में संतुलन बनाए रखेंगे. भावुकता से बचेंगे. बड़ों का सानिध्य बढ़ाएंगे. रिश्तों में विनम्र रहेंगे. करीबियों व प्रियजनों का साथ बना रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- बड़प्पन रखें. जल्दबाजी में प्रतिक्रिया देने से वाणी व्यवहार में स्पष्ट रहें. विभिन्न मामलों में सजगता बढ़ाएं. नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं. संवेदनशीलता रखें.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5

फेवरेट कलर- बेबी पिंक

एलर्ट्स- कटु स्मृतियों का त्याग करें. भावुकता में निर्णय न लें. बौद्धिक कार्यों में रुचि रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement